कंबल फेंकने की आई बारी! गर्मी का हो रहा एहसास, दिल्ली में गलन बढ़ेगी या उमस?

7 hours ago

Last Updated:January 20, 2025, 06:54 IST

Weather forecast Today: अभी मौसम ने अजीब करवट लिया है. पूरे उत्तर भारत में गलन बढ़ रही है, लेकिन तापमान भी बढ़ हुआ है. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर है. दिल्ली में तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच...और पढ़ें

कंबल फेंकने की आई बारी! गर्मी का हो रहा एहसास, दिल्ली में गलन बढ़ेगी या उमस?

दिल्ली में बढ़ने लगा गर्मी का एहसास.

Today Weather News: मौसम खुलेगा लगातार अपडेट जा रही है. पूरे उत्तर भारत सहित दक्षिण भारत का भी मौसम लगातार पलटी मार रहा है. कहीं पर धूप खिली है तो कहीं बारिश का अलर्ट हो रहा है, गलन भी लोगों को परेशान कर रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली सहित पहाड़ी भागों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में हलचल ने मौसम को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 24 से 48 घंटे में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के कई इलाकों में और पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ-साथ झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली सहित उत्तर भारत का तापमान अभी बढ़ा हुआ है, जिसे अगले 48 घंटे तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ रहा है. आज सुबह की बात करें तो न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दिन में इसे बढ़कर 15.18 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आज बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. हालांकि, दिन में न्यूनतम तापमान 15.82 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.62 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, इसकी वजह से गलन बढ़ने की संभावना है.

कब होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना बढ़ रही है. उत्तरी राजस्थान, पंजाब और पाकिस्तान के बॉर्डर वाले इलाके के ऊपर एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसकी वजह से पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी और बारिश होगी. वहीं दिल्ली एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 और 23 जनवरी को झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय भाग यानी जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड वाले क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश और ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है.

केरल और तमिलनाडु में बारिश
बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से मौसमी गतिविधियां बढ़ रही है. इसकी वजह से दक्षिण भारतीय राज्यों में लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है. रविवार को झमाझम बारिश से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आम जनजीवन बेपटरी हो गई. कोस्टल तमिलनाडु और इसके दक्षिणी हिस्से में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश से अछूता तो केरल भी नहीं है.

कोहरे का अलर्ट जान लेते हैं
लगातार बदलते मौसम के बीच कोहरे का खतरा थोड़ा सा थम गया है. आने वाले दो दिनों में बारिश की ही संभावना जताई गई है तो कोहरे की इतनी समस्या नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पूर्वी राज्य असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्के कोहरे की स्थिति बनी हुई है. वहीं, मैदानी भाग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ में सुबह के समय हल्के कोहरे देखने को मिल रहे हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 20, 2025, 06:12 IST

homenation

कंबल फेंकने की आई बारी! गर्मी का हो रहा एहसास, दिल्ली में गलन बढ़ेगी या उमस?

Read Full Article at Source