Last Updated:March 26, 2025, 23:58 IST
गुजरात के खेड़ा जिले में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई, जिसमें 3109 किलोग्राम नकली घी जब्त किया गया. फैक्ट्री का नाम कल्याणी है और 8.5 लाख रुपये का संदिग्ध घी जब्त हुआ.

गुजरात के खेड़ा जिले में नकली घी बनाने वाली पूरी फैक्ट्री पकड़ी गई है. (फोटो NW18)
न्यूज18 गुजराती
Gujarat Fake Ghee Factory: वर्तमान में ऐसी स्थिति है कि नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों की भरमार है. लोग इस बात को लेकर भी असमंजस में रहते हैं कि बाजार में कौन सी खाद्य सामग्री असली है और कौन सी नकली. इस बीच गुजरात के खेड़ा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिसमें यहां नकली घी बनाने वाली पूरी फैक्ट्री पकड़ी गई है.
नाडियाड में डाकोर रोड पर स्थित एक फैक्ट्री को जब्त कर लिया गया है. जिसमें इस फैक्ट्री का नाम कल्याणी बताया गया है. यह फैक्ट्री नकली घी बना रही थी. जिसमें मिलावटी घी बनाकर बेचा जा रहा था, जिससे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा था.
पढ़ें- समंदर में ड्रैगन का दम होगा बेदम, इंडियन नेवी की बढ़ी ताकत, DRDO ने दिया ‘ब्रह्मास्त्र’
3109 KG घी जब्त
इस मामले में नाडियाड खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा निगरानी स्थापित की गई. बाद में फैक्ट्री में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें वहां से भारी मात्रा में नकली घी जब्त किया गया. खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा कुल 3109 किलोग्राम घी एवं मिलावटी पदार्थ जब्त किया गया. पूरे मामले में नाडियाड खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा मिलावट के अलग-अलग नमूने लिए गए और गांधीनगर भेजे गए.
8 लाख रुपये की घी जब्त
इस पूरे मामले में नाडियाड खाद्य एवं औषधि विभाग ने 8 लाख 50 हजार रुपये का संदिग्ध घी जब्त किया है. गौरतलब है कि राज्य में नकली सामानों की बहुतायत बढ़ गई है. इसको लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग अब एक्शन मोड में आ गया है. इसके अलावा खेड़ा में फिर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है. कुल 3109 किलोग्राम घी और मिलावटी पदार्थ जब्त किए गए हैं.
Location :
Kheda,Kheda,Gujarat
First Published :
March 26, 2025, 23:58 IST