कहीं नागपंचमी तो कहीं भारी बारिश.. UP, MP, राजस्थान से महाराष्ट्र तक स्कूल बंद

12 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 08:08 IST

Schools Closed Today: सावन के महीने में नागपंचमी का पर्व मनाने की परंपरा है. इस अवसर पर कुछ जिलों में स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है. वहीं, भारी बारिश के चलते राजस्थान के स्कूलों में भी छुट्टी है.

कहीं नागपंचमी तो कहीं भारी बारिश.. UP, MP, राजस्थान से महाराष्ट्र तक स्कूल बंदSchools Closed Today: भारी बारिश के चलते राजस्थान के ज्यादातर जिलों में स्कूल बंद हैं

हाइलाइट्स

नागपंचमी के अवसर पर कई जगह स्कूल बंद हैं.एमपी और राजस्थान में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी.स्कूल जाने से पहले छुट्टी का स्टेटस पता कर लें.

नई दिल्ली (Schools Closed Today, Nag Panchami 2025). आज, 29 जुलाई 2025 को नागपंचमी का पावन पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों में नागदेवता की पूजा कर लोग सुख-समृद्धि और परिवार की सुरक्षा की कामना करते हैं. नागपंचमी पर मंदिरों और नाग देवता के स्थानों पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इस अवसर पर कई स्कूल बंद कर दिए जाते हैं. इससे बच्चे घर में त्योहार मना सकते हैं और ट्रैफिक जाम आदि से भी बच जाते हैं.

राजस्थान के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है (Rajasthan Rain News). बारिश के चलते जलभराव, नदियों का उफान और सड़क मार्ग बाधित होने से प्रशासन ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों में मंगलवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. ऐसे में नागपंचमी और बारिश के चलते बच्चों के लिए यह अनचाही छुट्टी किसी उत्सव से कम नहीं है.

UP School Holidays: यूपी में स्कूल बंद

सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा की भीड़ और स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बदायूं में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और सभी बोर्ड से संचालित स्कूलों में हर शनिवार और सोमवार ( 28 जुलाई व 2 से 4 अगस्त को 1 से 12 तक) को छुट्टी रहेगी.

मुरादाबाद में 2 से 4 अगस्त तक नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. बरेली जिले में सभी स्कूल-कॉलेजों में सावन के हर सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है.

वाराणसी में सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने और रविवार को खोले जाने का फैसला लिया गया है.

यूपी में कई स्कूलों में आज यानी नागपंचमी 2025 की छुट्टी है.

Rajasthan Schools Closed: राजस्थान में स्कूल बंद

ब्यावर- सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में 28 और 29 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है. कलेक्टर कमल राम मीणा के निर्देश पर DEO अजय कुमार गुप्ता ने आदेश जारी किया.

कोटा, टोंक- जिले में बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 28 और 29 जुलाई को जिले में संचालित आंगनबाड़ी और कक्षा 1 से 12 के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है.

चितौड़गढ़-भारी बारिश के चलते 28 और 29 जुलाई को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी.

जयपुर, धौलपुर- 28 से 30 जुलाई तक कक्षा 1 से 12वीं तक के निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.

भीलवाड़, बारां, बांसवाड़ा- 28 और 29 जुलाई को कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

झालावाड़- 28 से 2 अगस्त तक कक्षा 1 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स की छुट्टी रहेगी.

सलूंबर, प्रतापगढ़, डुंगरपुर- सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी में 28 और 29 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आदेश जारी किए.

Nag Panchami Holiday 2025: नागपुर में स्कूल बंद

नागपुर की जिला शिक्षा अधिकारी रोहिणी कुंभार ने नाग पंचमी के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी को लेकर सभी स्कूलों को पत्र जारी किया है. मौजूदा एकेडमिक सेशन की ऑफिशियल हॉलिडे लिस्ट में नाग पंचमी की छुट्टी दी गई है. उसके तहत 29 जुलाई को सभी स्कूल बंद रहेंगे. अधिकारियों ने सभी ब्लॉक और क्लस्टर लेवल के अफसरों को भी स्कूलों में छुट्टी का ब्योरा लेने का निर्देश दिया है. कोई भी स्कूल खुला पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

कहीं नागपंचमी तो कहीं भारी बारिश.. UP, MP, राजस्थान से महाराष्ट्र तक स्कूल बंद

Read Full Article at Source