कामरा की बढ़ रही मुसीबत, इधर शिंदे ने की बड़ी प्लानिंग, उधर कुणाल पहुंचे HC

3 days ago

Last Updated:March 28, 2025, 14:08 IST

Kunal Kamra eknath Shinde joke Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. महाराष्ट्र विधान परिषद ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार कर लिया है. वहीं, कॉमेडियन ने ट्रांजिट अग्रिम ज...और पढ़ें

कामरा की बढ़ रही मुसीबत, इधर शिंदे ने की बड़ी प्लानिंग, उधर कुणाल पहुंचे HC

कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

हाइलाइट्स

महाराष्ट्र विधान परिषद ने कामरा के खिलाफ नोटिस स्वीकार किया.कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की.कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है.

Kunal Kamra Eknath Shinde joke Row: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. महाराष्ट्र विधान परिषद ने उनके खिलाफ ‘देशद्रोही’ टिप्पणी पर विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार कर लिया है. इसे विशेषाधिकार समिति को भेज दिया. वहीं, कामरा भी ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए मद्रास विधानसभा का दरवाजा खटखटाया है.

दरअसल, विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने बताया कि मैंने कुणाल कामरा और शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार कर लिया है. इसे विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष प्रसाद लाड को भेज दिया है. प्रस्ताव के संबंध में आगे की कार्रवाई समिति द्वारा तय की जाएगी. यह विवाद हाल ही में खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कामरा के शो से उपजा है, जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कामरा ने एक पैरोडी गीत प्रस्तुत किया था.

HC पहुंचे कामरा
वहीं, कामरा लगातार बढ़ती मुश्किलों को देखते हुए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कामरा ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है. कॉमेडियन के वकील ने बताया कि प्रधान बेंच के सामने जल्दी सुनवाई की आग्रह की है. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को दोपहर के सत्र में होने की संभावना है. (ट्रांजिट अग्रिम जमानत किसी व्यक्ति को गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करती है, भले ही एफआईआर उस राज्य में दर्ज की गई हो जहां वह वर्तमान में नहीं रहता हो.)

डोंबिवली थाने में केस दर्ज था
स्टैंड-अप कॉमेडियन द्वारा शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. डोंबिवली पुलिस स्टेशन में शिवसेना ने केस दर्ज कराई गई. कामरा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया. शिकायत में कहा गया है कि शिवसेना पदाधिकारी को ऑनलाइन लिंक खोलने के बाद शिंदे के खिलाफ अपमानजनक वीडियो क्लिप मिली.

कामरा का माफी से इंकार
कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वह “विवाद के शांत होने का इंतजार करते हुए बिस्तर के नीचे नहीं छिपेंगे.” उपमुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कामरा, वर्तमान में पुडुचेरी में हैं. उनको 31 मार्च को अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

March 28, 2025, 14:01 IST

homenation

कामरा की बढ़ रही मुसीबत, इधर शिंदे ने की बड़ी प्लानिंग, उधर कुणाल पहुंचे HC

Read Full Article at Source