Last Updated:March 26, 2025, 14:39 IST
Kunal Kamra New video on Nirmala Sitharaman: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा, विवाद बढ़ा. एकनाथ शिंदे ने अभिव्यक्ति की आजादी की सीमा की बात की. मुंबई पुलिस ने कुणाल को नोटिस भेजा...और पढ़ें

कुणाल कामरा ने एक और वीडियो जारी किया है.
हाइलाइट्स
कुणाल कामरा ने निर्मला सीतारमण पर तंज कसा.एकनाथ शिंदे ने अभिव्यक्ति की आजादी की सीमा की बात की.मुंबई पुलिस ने कुणाल को नोटिस भेजा.महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी करने के कारण विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक और बम फोड़ दिया है. उनका एक और वीडियो सामने आया है. इसमें वह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला गया है.
इस नए वीडियो में कुणाल ने मुंबई के द हैबीटैट में अपनी परफॉर्मेंस दिखाई. उन्होंने पुराने बॉलीवुड गाने “हवा हवाई” को मजाकिया अंदाज में गाया. गाने के बोल कुछ इस तरह हैं: “इन सड़कों को बर्बाद करने आई है सरकार, ब्रिज गिराने ये है आई, इसे कहते हैं तानाशाही, सैलरी चुराने ये है आई, इसे कहते हैं निर्मला ताई.” इस गाने में कुणाल ने खराब सड़कों, धीमी तरक्की और टैक्स सिस्टम की समस्याओं की बात की. उनका कहना है कि सरकार की नीतियों से आम लोगों को परेशानी हो रही है, जबकि बड़े कॉरपोरेट्स को फायदा मिल रहा है.
कुणाल का माफी मांगने से इनकार
मंगलवार देर रात कुणाल ने एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि वे अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और न ही डरकर छिपेंगे. उनका कहना है कि यह विवाद खत्म होने का इंतजार करने की बजाय वे खुलकर अपनी बात रखेंगे. इस बीच, एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी की एक सीमा होनी चाहिए. शिंदे ने कुणाल के तंज को “किसी के खिलाफ बोलने की सुपारी” जैसा बताया. मुंबई पुलिस ने भी कुणाल को नोटिस भेजा है और उन्हें खार पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा गया है.
कुणाल कामरा ने मंगलवार को अपने स्टैंडअप का एक और वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने शिव सैनिकों द्वारा द हबीटैट स्टूडियो में तोड़फोड़ और उनकी तस्वीरें जलाने की क्लिप्स डालीं. बैकग्राउंड में उनका गाना “हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन… मन में अंधविश्वास, देश का सत्यानाश…” चल रहा था. कुणाल इस समय पॉन्डिचेरी में हैं. ऐसा उनकी इंस्टाग्राम बायो में लिखा है. उन्होंने अपने एक्स प्रोफाइल की हेडर फोटो भी बदली है, जिसमें एक चेतावनी लिखी है: “इस प्रोग्राम में कठोर भाषा और आपत्तिजनक बातें हैं. अगर आपकी भावनाएं आहत हो सकती हैं, तो यह आपके लिए नहीं है. इसे देखना आपकी अपनी जिम्मेदारी है.”
शिंदे का जवाब
शिंदे ने कहा, “अभिव्यक्ति की आजादी है, हम व्यंग्य समझते हैं. लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए. यह किसी के खिलाफ सुपारी लेकर बोलने जैसा है.” स्टूडियो में तोड़फोड़ पर शिंदे ने कहा कि हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. मैं इस पर ज्यादा नहीं बोलूंगा. मैं तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करता. कुणाल का वीडियो दो दिन में 43 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
First Published :
March 26, 2025, 14:39 IST