Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 10:21 IST
Bihar Politics News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया में साझा कीं. अब राजद नेता और बिहार विधानसभा में न...और पढ़ें
सासाराम में कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव.
हाइलाइट्स
कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर सासाराम में तेजस्वी यादव ने आरजेडी वर्करों से मुलाकात की.तेजस्वी यादव के कुम्भ जाने के सवाल को टालते नजर आए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष.राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रोजगार और शराबबंदी पर घेरा.सासाराम. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा के क्रम में सासाराम में अपने विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उनके कुम्भ मेला जाने के एक सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल में कार्यकर्ताओं से संवाद को लेकर यात्रा में व्यस्त हैं. पहले वे बिहार के हर जिला में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. यह संवाद कार्यक्रम एक बार खत्म हो जाएगा तो उसके बाद देखेंगे. पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि क्या वह कुम्भ मेला में इस बार जा रहे हैं, तो उन्होंने पहले तो सवाल को टालने की कोशिश की. लेकिन, फिर कहा कि वह फिलहाल यात्रा में व्यस्त हैं. जैसे ही यात्रा खत्म होती है; उसके बाद देखेंगे की कुम्भ में जाया जाए. बता दें कि इन दिनों देश भर के नेता प्रयागराज कुंभ की यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि राजद के बड़े नेता कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाते हैं या नहीं. फिलहाल उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा में व्यस्त होने की बात कही है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर सासाराम में हैं और इसी दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह बातें कही है. सासाराम में अपने कार्यकर्ता संवाद के दौरान बिहार में रोजगार तथा शिक्षक बहाली पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार की इच्छा शक्ति खत्म हो गई है. उन्होंने मात्र 17 महीने में लाखों शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का काम किया था. यही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा करते थे कि वेतन क्या आपने बाप के यहां से ला कर देगा. लेकिन, आज 17 महीने के सरकार के जज्बा के कारण लाखों लोगों को रोजगार मिला. उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिला. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को थका हुआ तथा बिना विजन वाला मुख्यमंत्री बताया है.
राजद विधायक तेजस्वी यादव ने बेतिया में 6 लोगों की हुई संदिग्ध मौत पर कहा कि जिस तरह से शराब से लगातार मौत हो रही है और शराब से जो मौत होती है, उसे छुपाया जा रहा है. पूरे बिहार में कागजों पर शराबबंदी है. शराबबंदी में शराब कैसे उपलब्ध हो रहा है और कौन उपलब्ध करा रहा है? यह सब यह सरकार ने फिक्स कर दिया है. यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सासाराम में प्रेस वार्ता में यह बातें कहीं. बता दें कि तेजस्वी यादव सासाराम में कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में पहुंचे हैं.
Location :
Sasaram,Rohtas,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 10:21 IST