कुल्लू में 2 माह में चौथा मर्डर, पिता की हत्या के बाद फरार बेटा गिरफ्तार

1 month ago

Last Updated:March 05, 2025, 06:53 IST

Kullu Murder Case: कुल्लू के देवधार गांव में बेटे जगदीप ने पिता ज्ञानचंद की हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को मनाली से गिरफ्तार किया. घटना से जिले में दहशत का माहौल है.

कुल्लू में 2 माह में चौथा मर्डर, पिता की हत्या के बाद फरार बेटा गिरफ्तार

हिमाचल के कुल्लू में मर्डर.

हाइलाइट्स

कुल्लू में 2 महीने में चौथा मर्डर हुआ.बेटे ने पिता की हत्या कर मनाली में गिरफ्तारी दी.घटना से जिले में दहशत का माहौल है.

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के खराहल घाटी के देवधार में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी और फिर फरार हो गया. यह घटना मंगलवार सुबह करीब 7 बजे की है. घटना की सूचना मिलने के बाद कुल्लू पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी बेटे को दोपहर बाद मनाली से गिरफ्तार कर लिया. एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने प्रेस वार्ता के दौरान इस खबर की पुष्टि की और बताया कि इस घटना को मृतक के बेटे ने ही अंजाम दिया है.

पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह खराहल घाटी के देवधार गांव में एक पिता-पुत्र के बीच किसी बात पर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. इस दौरान बेटे ने अपने पिता के सिर पर लकड़े के डंडे से वार किया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे जिले में दहशत का माहौल है.

एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मृतक की मां ने पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि कुछ साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और जांच जारी है. मृतक की पहचान ज्ञानचंद (55) पुत्र जोगिंदर निवासी देवधार, कुल्लू के रूप में हुई है. 33 वर्षीय बेटे जगदीप उर्फ मोनू पर हत्या का आरोप है.

शव को कब्जे में लिया

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. गौरतलब है कि कुल्लू जिले में दो महीनों में यह चौथा मर्डर केस है. इससे पहले, मणिकर्ण घाटी में एक होम स्टे में बुर्जुग की हत्या की गई थी. वहीं, कसोल में एक होटल में पंजाब की युवती की हत्या की गई थी. वहीं, मनाली में विंटर कार्निवाल के दौरान भी युवक की हत्या की गई थी. बता दें कि कुल्लू में कानून व्यवस्था के हाल खराब हैं.

Location :

Kullu,Kullu,Himachal Pradesh

First Published :

March 05, 2025, 06:53 IST

Read Full Article at Source