Last Updated:March 27, 2025, 09:41 IST
CM Rekha Gupta Interview: सीएम रेखा गुप्ता ने न्यूज18 इंडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. साथ ही सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार में हुए...और पढ़ें

रेखा गुप्ता ने न्यूज18 इंडिया को इंटरव्यू दिया. (File Photo)
CM Rekha Gupta Interview: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को सत्ता में आए एक महीने से अधिक वक्त हो गया है. दिल्ली की नई सीएम ने अपना पहला बजट भी दो दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा में पेश किया है. अगले पांच सालों में उनके सामने क्या चुनौती हैं, इसपर नई सीएम ने न्यूज18 इंडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. साथ ही सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार भी गिनवाए. रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने ऐसी शराब नीति बनाई जिसकी वजह से दिल्ली सरकार को टैक्स मिलना ही बंद हो गया.
Delhi CM Rekha Gupta Interview Key Points
वक्फ बोर्ड: इस विषय पर पूछे गए सवाल पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता बचती नजर आई. उन्होंने कहा कि ये आप आउट-ऑफ सलेबस सवाल पूछ रहे हैं। मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है. शीशमहल: यह एक बड़ा हाथी है. ना इसे हम आगे बना सकते हैं. ना इसे पीछे छोड़ सकते हैं. अब देखना होगा कि इसका क्या किया जा सकता है. प्रदूषण: जब तक पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी तबतक यह कहते थे कि प्रदूषण पंजाब से आ रहा है. अब नहीं बोलते. अगर हमें दिल्ली के प्रदूषण पर काम करना है तो हमें बहुत सारी चीजों पर काम करना होगा. हमें वाहनों का धुआं, साथी राज्यों से वाहन आ रहे हैं, इलेक्ट्रिक व्हिकल पर काम करना होगा. पुरानी सरकार केवल दो महीने ही पानी का छिड़काव कर रहे थे. प्रदूषण तो साल भर काम करने वाला विषय है. गड्ढ़ों को भरना होगा. अस्पताल: कोविड-19 के दौरान 7 ऐसे स्ट्रक्चर बनाए गए जहां जिसका आज कोई इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. वो पोर्टाकैबिन टाइप हैं. यहां कोई सुविधा नहीं हैं. इन्हें बंद करने के लिए भी हमें पैसे देने पड़ेंगे. इनका चाहकर भी हम कोई इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. केजरीवाल खुद को पढ़ा-लिखा बताते हैं, इस पढ़ी-लिखी सरकार ने ऐसा काम किया. हर बड़े अस्पताल का अपना एक सिस्टम होता है। किसी भी दिल्ली के सरकारी अस्पताल का अपना सिस्टम नहीं है. ये केजरीवाल जी ने दिया। हर चीज को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ेंगे. यमुना सफाई के लिए नए उपकरण खरीदने हैं। काम सही दिशा में किए जा रहे हैं। जैसे-जैसे यह काम आगे बढ़ेंगे, लोगों को यह नजर आने लगेंगे। हमारी मंशा साफ है। फ्री बसें: दिल्लीवासियों को ही दिल्ली की योजनाओं के लाभ मिलेंगे, चाहे वो पेंशन हो, महिलाएं हो, बस हो। किसी भी प्रकार का बाहरी शख्स इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएगा. केजरीवाल का भ्रष्टाचार: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार में हुए हर भ्रष्टाचार की फाइल खुलेगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी गलत हुआ उसका हिसाब किया जाएगा. दिल्ली के स्कूल: डेढ़ लाख बच्चे नौवीं और 11वीं में फेल होकर सिस्टम से बाहर हो गए. कमजोर बच्चे को आप सिस्टम से बाहर कर दीजिए और जो अच्छा बच्चा है उसके नाम पर आप क्रेडिट लीजिए कि हमारी वजह से वो इंजीनियर बन गया. हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एजुकेशन सिस्टम को जोड़ते हुए काम करना होगा।. इसके तहत बच्चा तैयार होकर निकले वो ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिससे बच्चे को आगे नौकरी मिले. महिला सम्मान निधि: अरविंद केजरीवाल सरकार ने पंजाब में आज तक 1000 रुपये वादा करके नहीं दिए। तीन साल का वक्त बीत चुका है। हमारी सरकार पूरे सिस्टम के तहत महिलाओं को महिला सम्मान निधि के तहत पैसा देगी। इसके लिए पूरा सिस्टम तैयार किया जा रहा है। एक बार हमने पैसा देना शुरू कर दिया, फिर हम उसे रोकेंगे नहीं। शराब नीति: अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति के चलते दिल्ली वालों को मोटा नुकसान हुआ। उन्होंने ऐसी नीति बनाई, जिसके चलते दिल्ली सरकार को टैक्स मिलना ही बंद हो गया।First Published :
March 27, 2025, 08:57 IST