ड्रग्स तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. उधर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण से जुड़ी चुनाव आयोग की अधिसूचना को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. बिहार चुनाव से ठीक पहले आयोग के उठाए इस कदम को उन्होंने असंवैधानिक बताया है.
आज मुहर्रम की 10वीं तारीख यानी आसुरा का दिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद करते हुए देशवासियों को संदेश दिया है. वहीं तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज 90 साल के हो गए. पीएम मोदी ने उनके 90वें जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें प्रेम और धैर्य का प्रतीक बताया. उधर गुजरात के 350 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की खुलासा हुआ है. ये ठग शेयर बाजार में 7 से 11 प्रतिशत मासिक रिटर्न का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए ठग रहे थे.
केरल में निपाह वायरस का कहर, निगरानी में 425 लोग
केरल में निपाह वायरस के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 425 लोगों को निगरानी में रखा है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि सबसे ज्यादा 228 लोग मलप्पुरम जिले में, 110 पलक्कड़ में और 87 कोझिकोड में निगरानी में हैं. एक व्यक्ति का टेस्ट नेगेटिव आया है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी व रोकथाम के उपाय तेज कर दिए गए हैं.
मलप्पुरम में वायरस के सोर्स का पता लगाने और इसके प्रसार को रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. मक्करापारंबा, कुरुवा, कूट्टिलंगडी और मंकदा पंचायतों के 20 वार्डों में 65 टीमों ने 1,655 घरों का दौरा किया.
बिक्रम मजीठिया जाएंगे जेल, कोर्ट ने सुनाया 14 दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. उन्हें आज 11 दिन की पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया था.
मजीठिया के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स केस से जुड़ी जांच के सिलसिले में कई राज्यों में उनकी संदिग्ध संपत्तियों की जांच अभी भी जारी है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि जांच के दौरान मजीठिया को जेल में ही रखा जाएगा.
बिहार वोटर लिस्ट मामले पर EC के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं महुआ मोइत्रा
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उनकी याचिका बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) से जुड़ी चुनाव आयोग की अधिसूचना को चुनौती देती है.
मोइत्रा ने आरोप लगाया कि यह आदेश न केवल मनमाना और असंवैधानिक है, बल्कि यह देश के सबसे कमजोर तबकों- खासतौर पर गरीबों, महिलाओं और प्रवासी श्रमिकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की साजिश है.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रप्रथम की भावना भरी... सीएम रेखा गुप्ता का संदेश
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कहा, ‘देश की भूमि में राष्ट्रवाद का पहला बीज यदि किसी ने बोया तो वह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जिन्होंने राष्ट्रप्रथम की भावना देश में भरी. जब तत्कालीन सरकारें देश के विरोध में निर्णय ले रही थीं, उस समय उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत की अखंडता की लड़ाई लड़ी. ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो संविधान नहीं चलेंगे’ यह कहने की ताकत रखने वाले, आदरणीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती पर मैं पूरे देश को बहुत सारी शुभकामनाएं देती हूं और यही कहना चाहूंगी कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश की अखंडता के लिए, देश की आत्मनिर्भरता और देश के सम्मान के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे और तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी.’
टर्किश कंपनी सेलेबी के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला
दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार 7 जुलाई को तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी (Celebi) के मामले पर अहम फैसले सुनाने जा रही है. सेलेबी ने केंद्र सरकार के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें कंपनी की सुरक्षा मंजूरी को राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं के आधार पर रद्द कर दिया गया था.
'हजरत इमाम हुसैन का बलिदान...' पीएम मोदी का मुहर्रम पर देशवासियों को संदेश
आज मुहर्रम की 10वीं तारीख यानी आसुरा का दिन है. इस मौके पर पीएम मोदी ने हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद करते हुए देशवासियों को संदेश दिया है. उन्होंने लिखा, ‘हजरत इमाम हुसैन (अलैहिस्सलाम) की कुर्बानियां उनकी धार्मिकता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. वे लोगों को विपरीत परिस्थितियों में भी सच्चाई का साथ देने के लिए प्रेरित करते हैं.’
Dalai Lama Birthday: 'प्रेम और धैर्य का प्रतीक...' 90 साल के हुए दलाई लामा, पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें प्रेम और धैर्य का प्रतीक बताया. प्रधानमंत्री ने उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हुए कहा कि दलाई लामा का संदेश सभी धर्मों में सम्मान और प्रेरणा का स्रोत रहा है.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं 1.4 अरब भारतीयों की ओर से परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वह प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के स्थायी प्रतीक रहे हैं. उनका संदेश सभी धर्मों में सम्मान और प्रशंसा का प्रेरणास्त्रोत रहा है. हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं.’
गुजरात में 350 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, 14 राज्यों में बिछा रखा था जाल
गुजरात के सूरत शहर के साइबर क्राइम सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है. साइबर ठग शेयर बाजार में 7 से 11 प्रतिशत मासिक रिटर्न का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए ठग रहे थे. पुलिस ने सूरत और राजकोट में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने लोगों के साथ 235 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक लेन-देन और लगभग 100 करोड़ रुपए के ‘अंगड़िया’ लेन-देन के जरिए ठगी की। इस धोखाधड़ी का दायरा इतना बड़ा है कि देश के 14 राज्यों में इनके बैंक खातों के खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं.
गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल में भारी बारिश का कहर
गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. नदियों में उफान, जलभराव और भूस्खलन ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. टोंक (राजस्थान) में सड़क टूटने से एक कार नाले में गिर गई, जबकि हिमाचल और गुजरात में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में लगातार बारिश के कारण एक दीवार गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई.
भोपाल: सर्पीला ओवरब्रिज पर हादसे, डिजाइन पर सवाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सर्पीला ओवरब्रिज को लेकर विवाद छिड़ गया है. 90 डिग्री वाले फ्लाइओवर के बाद अब इस ओवरब्रिज के डिज़ाइन पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इसके घुमावदार और तीखे मोड़ हादसों का कारण बन रहे हैं. स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों ने इसे इंजीनियरिंग की खामी बताया है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से जवाब मांगा है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है. यह विवाद मध्य प्रदेश में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है, जिसका असर सरकार की छवि पर पड़ सकता है.
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, आरजेडी ने 9 को बुलाया बंद
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की तरफ से शुरू किए गए वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. 24 जून 2025 को जारी इस आदेश के तहत मौजूदा मतदाता सूची को रद्द कर नई सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसे विपक्ष ने ‘वोटबंदी’ करार दिया. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें कहा गया है कि यह प्रक्रिया करोड़ों मतदाताओं को मताधिकार से वंचित कर सकती है.
उधर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वोटर लिस्ट को अपडेट करना जरूरी है, ताकि मतदाता सूची में शुद्धता सुनिश्चित हो. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए 9 जुलाई को बिहार बंद बुलाया है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने इसे ‘संदेहास्पद और चिंताजनक’ बताया, क्योंकि 8 करोड़ मतदाताओं को नए सिरे से आवेदन करना होगा. योगेंद्र यादव ने भी इसे ‘लोकतंत्र को चुपचाप नष्ट करने की साजिश’ करार दिया. यह मुद्दा बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर ला सकता है, क्योंकि विपक्ष इसे बीजेपी के खिलाफ बड़ा हथियार बना रहा है.