Last Updated:September 12, 2025, 12:17 IST

सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जारी किया सर्कुलर. सुप्रीम कोर्ट के हाई सिक्योरिटी ज़ोन में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने नया सर्कुलर जारी कर स्पष्ट किया है कि ‘अब सुप्रीम कोर्ट के हाई सिक्योरिटी ज़ोन में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.’
जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार: हाई सिक्योरिटी ज़ोन में किसी भी तरह की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी केवल आधिकारिक कार्य के लिए ही की जा सकेगी. मीडिया प्रतिनिधियों को केवल लो सिक्योरिटी ज़ोन के लॉन में इंटरव्यू और लाइव प्रसारण की अनुमति होगी. मोबाइल फोन से फोटो खींचना, वीडियो रिकॉर्ड करना या रील बनाना हाई सिक्योरिटी ज़ोन में सख़्त मना है.
कैमरा, ट्राइपॉड, सेल्फी स्टिक आदि उपकरणों का उपयोग भी यहां प्रतिबंधित रहेगा. उल्लंघन पर कार्रवाई:- यदि कोई वकील, इंटर्न या लॉ क्लर्क नियमों का उल्लंघन करता है तो संबंधित बार एसोसिएशन या स्टेट बार काउंसिल उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. मीडिया कर्मियों द्वारा नियम तोड़े जाने पर उन्हें एक महीने तक हाई सिक्योरिटी ज़ोन में प्रवेश पर रोक लग सकती है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 12, 2025, 12:17 IST