Last Updated:October 21, 2025, 11:37 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं में एक महिला के प्रेमी ने दीवाली की रात उसके पति को किडनैप कर लिया. बाद में उसे बुरी तरह से पीट-पीटकर उसके पैर तोड़ डाले. आरोपी और उसके साथी पीड़ित पति को अधमरा कर वहां भाग छूटे. पीड़ित पूरा रात दर्द से कहराता रहा. मंगलवार को सुबह लोगों उसे बेहोश देखकर पुलिस को सूचित किया. पीड़ित को नवलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है.

झुंझुनूं. एक मजदूर की पत्नी की बेवफाई उसकी जान की आफत बन गई. पराए मर्द के प्यार में डूबी पत्नी के प्रेमी ने दीवाली की रात को उसके पति को इस कदर पीटा कि अब वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. पत्नी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पति को किडनैप कर लिया. बाद में गांव से दूर जोहड़ी (तालाब) के पास ले जाकर उसे बेरहमी से पीटा. पत्नी के प्रेमी ने उसके पति के दोनों पैर तोड़ दिए. आरोपी बाद में घायल पति को जोहड़ी में तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार नवलगढ़ निवासी मजदूर कैलाश माहिच का दीवाली पर सोमवार रात को छोटा बस स्टैंड इलाके से अपहरण कर लिया गया. बताया जा रहा है कि यह साजिश उसकी पत्नी के लिव-इन पार्टनर संदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची. आरोपी कैंपर गाड़ी से आए और कैलाश को जबरन गाड़ी में डालकर छोटी बीदोदी की जोहड़ी की ओर ले गए. वहां आरोपियों ने कैलाश की बेरहमी से पिटाई की. सरियों और डंडों से की गई मारपीट में उसके दोनों पैर टूट गए.
पीड़ित पूरी रात दर्द के मारे कहराता रहा
उसके बाद आरोपी उसे गंभीर हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित पूरी वहां दर्द से कहारात रहा. लेकिन पैरों में फ्रैक्चर होने के कारण वह वहां से हिल ही नहीं पाया. बाद में मारे दर्द के वह बेहोश हो गया. मंगलवार को सुबह राहगीरों ने कैलाश को अचेत और लहूलुहान हालत में पड़ा देखा. सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स के अनुसार कैलाश के पैरों में फ्रैक्चर हैं. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
पुलिस पीड़ित की पत्नी पर भी नजर बनाए हुए है
नवलगढ़ थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मुख्य आरोपी संदीप सहित अन्य साथियों के खिलाफ अपहरण और जानलेवा हमला का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं पुलिस उसकी पत्नी पर भी नजर बनाए है. उसके बैकग्राउंड का खंगाला जा रहा है. उससे पूछताछ की जा रही है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...
और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 11:37 IST