भूल जाओगे वंदेभारत,रेलवे लांच करेगा इस ट्रेन का 'बाप',खासियत जान चकराएगा सिर

4 hours ago

Last Updated:October 21, 2025, 11:56 IST

Vande Bharat semi-high speed train- भारतीय रेलवे वंदेभारत के बाद अधिक स्‍पीड और खासियत वाली ट्रेन लांच करने जा रहा है. इस ट्रेन का प्रोडक्‍शन का आर्डर हो चुका है और दो साल में यह ट्रेन बनकर तैयार हो जाएगी.

भूल जाओगे वंदेभारत,रेलवे लांच करेगा इस ट्रेन का 'बाप',खासियत जान चकराएगा सिर2027 में आएगी पहली ट्रेन.

नई दिल्‍ली. सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन यानी वंदेभारत एक्‍सप्रेस लोगों को खूब पसंद आ रही है. लोगों का रुझान देखते हुए भारतीय रेलवे ने वंदेभारत के बाद लगभग उसी तरह की सु‍विधाएं वाली अमृतभारत और नमोभारत जैसी खास ट्रेनें भी लांच कर चुका है. इसके बाद इससे भी अधिक स्‍पीड और खासियत वाली ट्रेन लांच करने जा रहा है. इस ट्रेन का प्रोडक्‍शन का आर्डर हो चुका है और दो साल में यह ट्रेन बनकर तैयार हो जाएगी.

रेलवे मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर अब वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी दौड़ाएगा. नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन( एनएचएसआरसीएल) ने जैसी ट्रेन जैसी स्‍पीड और खासियत वाली ट्रेन चलाएगा. मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर 508 किलोमीटर लंबा है, जो स्टैंडर्ड गेज ट्रैक पर बन रहा है. बुलेट ट्रेन 320 की स्‍पीड से दौड़ेगी. इस बीच रेलवे ने 280 किमी/घंटा की स्पीड वाली वंदेभारत दौड़ाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इसके ऑपरेशंस के लिए यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम लेवल-2 लगाया जाएगा. रेल मंत्रालय के अनुसार 280 किमी. प्रति घंटे में चलने वाली यह ट्रेन साल 2027 तक ट्रैक पर आ जाएगी. इससे संबंधित प्रकिया शुरू हो चुकी है.

वंदेभारत 4.O आएगी

रेलवे अब वंदे भारत 4.O पर काम कर रहा है, जो 18 महीनों में लॉन्च होगी. इसमें बेहतर टॉयलेट, सीटिंग और कोच क्वालिटी होगी. इसकी स्‍पीड में और सुधार किया जा रहा है. कवच सेफ्टी सिस्टम को 280 किमी/घंटा के लिए अपग्रेड किया जा रहा. ये सुविधाएं स्‍लीपर वंदेभारत में जल्‍द ही दिखेंगी.

बुलेट ट्रेन पर एक नजर

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी लम्बी भारत की पहली हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण कर रहा है, जिसका 352 किमी मार्ग गुजरात के नौ और महाराष्‍ट्र के तीन जिलों से होकर गुजरेगा. महाराष्ट्र में परियोजना की कुल लंबाई 156 किमी और नगर हवेली में 4 किमी है. इस कोरिडोर में 12 स्‍टेशन बनाए जा रहे हैं. बुलेट ट्रेन की स्‍पीड 320 किमी प्रति घंटे की होगी और इसका डिजाइन 350 किमी प्रति घंटे के अनुसार होगी. मुंबई से अहमदाबाद दो घंटे में बुलेट ट्रेन पहुंचेगी

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

October 21, 2025, 11:56 IST

homebusiness

भूल जाओगे वंदेभारत,रेलवे लांच करेगा इस ट्रेन का 'बाप',खासियत जान चकराएगा सिर

Read Full Article at Source