Last Updated:October 21, 2025, 12:00 IST
Study Tips: बोर्ड समेत सभी परीक्षाएं कुछ ही महीनों में शुरू होने वाली हैं. अगर आप रोजाना पढ़ाई किए बिना परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल करना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आएंगे.

नई दिल्ली (Study Tips). बिना पढ़ाई किए बोर्ड परीक्षा में 90% से ज्यादा मार्क्स कैसे हासिल करें? यह सवाल लगभग हर स्टूडेंट के मन में होता है. यह मत सोचिए कि आप बिना मेहनत किए सफल हो जाएंगे, बस मेहनत को स्मार्ट तरीके से करना होगा. रोजाना पढ़ने वाले स्टूडेंट्स जितना समय किताबों पर खर्च करते हैं, आपको उतना समय स्ट्रैटेजी बनाने पर खर्च करना होगा. यह तरीका आलसियों के लिए नहीं है. यह उनके लिए है, जो समय का मूल्य समझते हैं और सही समय पर, सही चीज पर ध्यान फोकस करना जानते हैं.
बोर्ड परीक्षा में सफलता ज्ञान से ज्यादा प्रेजेंटेशन, आंसर लिखने की कला और परीक्षा पैटर्न की गहरी समझ पर निर्भर करती है. अपने सीमित समय को उस 20% सिलेबस पर लगाएं, जिससे 80% प्रश्न पूछे जाते हैं. इसका मतलब है कि क्वांटिटी की जगह क्वॉलिटी पर ध्यान देना होगा. बचे हुए समय में अपने हर मिनट का सही उपयोग करना होगा. अगर आप इस चुनौती को स्वीकार करने और अपनी तैयारी के अंतिम महीनों को स्मार्ट गेम प्लान के साथ खेलने के लिए तैयार हैं तो परीक्षा में 90% से अधिक अंक हासिल कर सकते हैं.
90% से अधिक मार्क्स के लिए स्मार्ट स्टडी प्लान
1. परीक्षा पैटर्न का एनालिसिस
रोजाना पढ़ाई न करने पर आपका सबसे बड़ा हथियार परीक्षा पैटर्न की समझ है. पिछले 5 सालों के प्रश्नपत्रों को ‘सॉल्व’ नहीं, बल्कि ‘एनालाइज’ करें. देखें कि कौन से अध्याय या टॉपिक्स बार-बार पूछे जा रहे हैं. उन चैप्टर्स को प्राथमिकता दें, जिनका परीक्षा में वेटेज (अंक भार) सबसे ज्यादा है. अपनी सीमित एनर्जी केवल उन पर लगाएं. बोर्ड हर विषय के ब्लूप्रिंट जारी करता है, उसे समझें- किस सेक्शन से कितने मार्क्स के सवाल आ रहे हैं.
2. हाई प्रोडक्टिविटी स्टडी सेशंस
आप रोजाना पढ़ाई नहीं कर रहे हैं. इसलिए आपके स्टडी सेशन बहुत टार्गेटेड और प्रोडक्टिव होने चाहिए. जब भी पढ़ने बैठें तो एक बार में एक पूरा चैप्टर या एक बड़ी यूनिट खत्म करें. एकाग्रता बनाए रखने के लिए 45 मिनट पढ़ाई करें और 15 मिनट का ब्रेक लें. इसे पॉमोडोरो टेक्नीक कहते हैं. इससे कम समय में ज्यादा कंटेंट कवर कर पाएंगे. अब नोट्स बनाने के बजाय केवल माइंड मैप्स, बुलेट पॉइंट्स और फॉर्मूला शीट्स पर ध्यान दें.
3. उत्तर लिखने की कला में महारत
बोर्ड परीक्षा में उत्तर में केवल जरूरी शब्दों और तकनीकी शब्दावली का ही उपयोग करें. 5 अंक के उत्तर में सटीक परिभाषाएं और 3-4 मुख्य बिंदु जरूर शामिल करें. विज्ञान और भूगोल जैसे विषयों में उत्तरों को प्रभावी बनाने के लिए लेबल किए गए डायग्राम और फ्लोचार्ट का भरपूर इस्तेमाल करें. परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले हर विषय के कम से कम 3 फुल-लेंथ मॉक टेस्ट 3 घंटे की समय सीमा में जरूर अटेंप्ट करें.
4. लास्ट मोमेंट रिवीजन प्लान
आखिरी 10-15 दिन ही आपकी सफलता का असली आधार बनेंगे. आपने जो भी फॉर्मूले, जरूरी डेट्स या परिभाषाएं तैयार की हैं, उन्हें फ्लैशकार्ड्स पर लिखकर बार-बार रिवाइज करें. नए सोर्स या किताबों से पढ़ना पूरी तरह बंद कर दें. केवल उस कंटेंट का रिवीजन करें, जो आपने पहले पढ़ा है और जो आपके पास हाईलाइटेड है. परीक्षा के दिनों में, सुबह जल्दीउठकर सबसे कठिन और याद रखने वाले हिस्से रिवाइज करें.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 21, 2025, 12:00 IST