कैश कांड में घिर गए विनोद तावड़े, 5 करोड़ देने का आरोप, BVA ने दिखाई लाल डायरी

1 month ago

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले कैश कांड का मुद्दा गरमा गया है. मुंबई के वसई विरार में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है. बीवीए कार्यकर्ताओं और नाला सोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने आरोप लगाया कि तावड़े उनके उम्मीदवार राजन नाइक को बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे. हालांकि बीजेपी और विनोद तावडे ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है.

इस मामले पर विरार ईस्ट में खूब हंगामा देखा गया, जहां हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) सदस्यों की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई. यह टकराव विरार ईस्ट के होटल विवांता में हुआ, जहां तावड़े ने भाजपा के नालासोपारा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार राजन नाइक के साथ बैठक बुलाई थी. बीवीए कार्यकर्ताओं ने बैठक में बाधा डालते हुए दावा किया कि पैसे बांटे जा रहे थे. हालांकि बाद में तावड़े के वाहन की तलाशी ली गई, लेकिन कोई वहां कोई पैसे नहीं मिले.

विनोद तावड़े पर क्या है आरोप
वसई विधायक क्षितिज ठाकुर ने एक लाल डायरी दिखाते हुए दावा किया है कि उन्हें 15 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्यौरा देने वाली इस डायरी मिली है. वहीं उनके पिता हितेंद्र ठाकुर का कहना है कि तावड़े ने उनसे कई बार माफ़ी मांगी है. बीवीए प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने कहा, ‘मुझे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर आ रहे हैं. मैं अपने समर्थकों के साथ आया था. हमें एक डायरी मिली है, जिसमें कुछ भी नहीं है. पुलिस और चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. होटल का सीसीटीवी नेटवर्क भी बंद था और मेरे आने के काफी बाद चालू हुआ. मुझे लगता है कि होटल प्रबंधन भी इसमें शामिल है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.’

Tags: BJP, Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED :

November 19, 2024, 15:18 IST

Read Full Article at Source