कॉलेज में टॉपर, स्पोर्ट्स में भी नंबर 1.. कैसे मिली गूगल में इंजीनियर की नौकरी

4 days ago

Last Updated:August 23, 2025, 12:01 IST

Non IIT Success Story: दुनिया की टॉप कंपनियों में शामिल गूगल में नौकरी मिल पाना आसान नहीं है. नॉन आईआईटी बैकग्राउंड की हिमानी गंगवार ने गूगल में नौकरी हासिल कर साबित कर दिया कि मंजिल तय कर ली हो तो कोई भी सफर म...और पढ़ें

कॉलेज में टॉपर, स्पोर्ट्स में भी नंबर 1.. कैसे मिली गूगल में इंजीनियर की नौकरीHimani Gangwar Google: हिमानी गंगवार ने दिल्ली से बीटेक किया है

नई दिल्ली (Non IIT Success Story). ज्यादातर भारतीय स्टूडेंट्स मानते हैं कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एमेजॉन जैसी ग्लोबल कंपनियों में नौकरी करने के लिए आईआईटी या एनआईटी जैसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक या आईआईएम से एमबीए करना जरूरी है. लेकिन उत्तर प्रदेश की हिमानी गंगवार ने इस धारणा को गलत साबित कर दिखाया. नॉन आईआईटी बैकग्राउंड की हिमानी गंगवार ने शानदार ग्रेड्स, स्किल्स और मेहनत के दम पर गूगल में लाखों के पैकेज वाली नौकरी हासिल की.

हिमानी गंगवार की सफलता इस बात का सबूत है कि अगर आपके पास सही स्किल्स, लगातार मेहनत और सीखने की चाह है तो डिग्री या कॉलेज का नाम मायने नहीं रखता. उन्होंने नॉन-IIT बैकग्राउंड से आने के बावजूद अपनी काबिलियत और जुनून के दम पर गूगल में शानदार पैकेज पर नौकरी हासिल की. हिमानी गंगवार की सक्सेस स्टोरी न सिर्फ करियर के शुरुआती दौर में खड़े युवाओं को मोटिवेट करती है, बल्कि उन स्टूडेंट्स को भी हौसला देती है, जो सोचते हैं कि टॉप कॉलेज में एडमिशन न मिल पाने से उनके सपने अधूरे रह जाएंगे.

हिमानी गंगवार कौन हैं?

हिमानी गंगवार उत्तर प्रदेश के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनका IIT या NIT बैकग्राउंड नहीं था यानी उन्होंने देश के किसी भी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की डिग्री नहीं ली. हिमानी गंगवार ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई एक नॉन-IIT संस्थान से की. कई स्टूडेंट्स को लगता है कि ऐसे कॉलेज से पढ़ाई करने पर बड़े अवसर नहीं मिलते, लेकिन हिमानी का सफर साबित करता है कि संस्थान से ज्यादा मायने आपकी लगन और मेहनत रखती है.

दिल्ली के कॉलेज से किया बीटेक

हिमानी गंगावर के लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार, उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद से 12वीं किया है. उन्होंने 97.2% अंक हासिल किए थे. वह टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस में खास रुचि रखती थीं. 12वीं के बाद हिमानी ने दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज की आईटी ब्रांच के बीटेक कोर्स में दाखिला लिया. वह लगातार 4 सेमेस्टर तक टॉप 3 स्टूडेंट्स में शामिल रहीं. इस बीच उनकी रुचि प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में बढ़ती गई. वह ऑनलाइन कोर्सेस, कोडिंग प्लेटफॉर्म्स और ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट्स से कुछ न कुछ सीखती रहीं.

तय किया गूगल तक का सफर

कॉलेज के दिनों में हिमानी गंगवार बास्केटबॉल टीम की वाइस कैप्टन थीं. इससे उनकी टीमवर्क और लीडरशिप स्किल्स बेहतर हुईं. मौजूदा दौर में हिमानी गंगवार गूगल में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर लेवल-3 के पद पर हैं. इसके लिए प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और टेक्नीक की सॉलिड जानकारी होना जरूरी है. गूगल जैसी कंपनी सिर्फ डिग्री नहीं देखती है, बल्कि उम्मीदवार की प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स और टेक्निकल नॉलेज को भी परखती है. हिमानी ने अपनी मेहनत के दम पर गूगल तक का सफर तय किया.

नॉन-IIT स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशन

लाखों स्टूडेंट्स साल दर साल जेईई परीक्षा देते रहते हैं. वे इसी सोच से जूझते हैं कि अगर उन्हें IIT या NIT में एडमिशन नहीं मिला तो उनका करियर सीमित रह जाएगा. हिमानी की सफलता उन सभी के लिए आशा की किरण है, उन्होंने दिखाया कि ‘जहां चाह, वहां राह’ सिर्फ कहावत नहीं बल्कि हकीकत है. इससे पता चलता है कि आपने पढ़ाई चाहे जिस भी कॉलेज से की हो, अगर आप स्किल्स पर मेहनत करते हैं और लगातार सीखते रहते हैं तो दुनिया की कोई भी बड़ी कंपनी आपको मौका देने से नहीं चूकेगी.

स्किल्स बनाम डिग्री – क्या है जरूरी?

हिमानी का मानना है कि डिग्री सिर्फ एक शुरुआती दरवाजा खोलती है, लेकिन असली सफलता आपके ज्ञान और हुनर से तय होती है. आज गूगल, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां उम्मीदवारों से सिर्फ टेक्निकल डिग्री नहीं मांगतीं, बल्कि वे उनकी प्रैक्टिकल स्किल्स और समस्या हल करने की क्षमता को ज्यादा महत्व देती हैं. इसलिए आपको भी अब डिग्री या कॉलेज की रेपुटेशन से ज्यादा अपनी स्किल्स पर फोकस करना चाहिए. जॉब मार्केट में थ्योरेटिकल नॉलेज से ज्यादा डिमांड प्रैक्टिकल स्किल्स की है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 23, 2025, 12:01 IST

homecareer

कॉलेज में टॉपर, स्पोर्ट्स में भी नंबर 1.. कैसे मिली गूगल में इंजीनियर की नौकरी

Read Full Article at Source