'कोई सिरफिरा ही ऐसा बोलेगा', मणिशंकर के राजीव गांधी वाले बयान पर बिदके गहलोत

1 month ago

Last Updated:March 06, 2025, 20:33 IST

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाने वाले बयान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) को बुरी तरह लताड़ा...और पढ़ें

'कोई सिरफिरा ही ऐसा बोलेगा', मणिशंकर के राजीव गांधी वाले बयान पर बिदके गहलोत

अय्यर के राजीव गांधी वाले बयान पर भड़के गहलोत.

हाइलाइट्स

अशोक गहलोत ने मणिशंकर अय्यर के राजीव गांधी वाले बयान की निंदा की.गहलोत ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के योगदान को ऐतिहासिक बताया.अय्यर के बयान पर कांग्रेस में भारी नाराजगी, कई नेताओं ने लताड़ा.

जयपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी जैसे नेता के बारे में ऐसा बयान सिर्फ कोई सिरफिरा ही दे सकता है. जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा, “मैं मणिशंकर अय्यर से ऐसी उम्मीद नहीं कर सकता था. उन्होंने हमेशा कांग्रेस के लिए काम किया है, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनकी बयानबाजी समझ से परे है.” गहलोत ने याद दिलाया कि अय्यर को राजीव गांधी, नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की सरकारों में केंद्रीय मंत्री बनाया गया था. लेकिन अब वे ऐसे बयान दे रहे हैं, जो निंदनीय हैं.

‘पाकिस्तान की नीति का समर्थन क्यों?’

गहलोत ने अय्यर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई विवादित टिप्पणियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “पहले वे मोदी पर बयानबाजी कर विवादों में रहे, अब पाकिस्तान की नीति का समर्थन कर रहे हैं. यह समझ से परे है.” उन्होंने सवाल किया कि राजीव गांधी के लिए अचानक ऐसा बयान देने के पीछे क्या कारण है.

‘राजीव गांधी ने देश के लिए अहम फैसले लिए’

गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी का योगदान ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा, राजीव गांधी ने 18 साल में मताधिकार लागू करवाया, संवैधानिक तरीके से चुनाव करवाए, महिलाओं के हक में बड़े फैसले लिए. गहलोत बोले, “जिस व्यक्ति ने देश के लिए इतना कुछ किया, उसके लिए ऐसा बोलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.”

अमित मालवीय ने शेयर किया था वीडियो

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की थी. उसमें अय्यर कहते दिख रहे हैं, “एक एयरलाइन पायलट और दो बार फेल होने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है?” इस बयान के बाद कांग्रेस में भारी नाराजगी देखी जा रही है.

Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

March 06, 2025, 20:33 IST

homerajasthan

'कोई सिरफिरा ही ऐसा बोलेगा', मणिशंकर के राजीव गांधी वाले बयान पर बिदके गहलोत

Read Full Article at Source