क्या बच्चे राजनीति में आएंगे-जेल के वक्त क्यों नहीं टूटी AAP?केजरीवाल ने बताया

9 hours ago

Last Updated:January 22, 2025, 08:52 IST

Arvind Kejriwal News: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने साफ कर दिया कि उनके बच्चे आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. अगर उन्हें राजनीति करनी होगी तो किसी और पार्टी से करेंगे. दि...और पढ़ें

क्या बच्चे राजनीति में आएंगे-जेल के वक्त क्यों नहीं टूटी AAP?केजरीवाल ने बताया

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने एक पॉडकास्ट में सब खुलासा किया.

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का सियासी पारा हाई है. आम आदमी पार्टी की नजर हैट्रिक जीत पर है. भाजपा 27 साल का सूखा खत्म करना चाहती है. वहीं, कांग्रेस 2013 के बाद का वनवास खत्म करना चाह रही है. इस बीच अरविंद केजरीवाल लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं. आप के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली में कांग्रेस जीरो सीट जीतेगी. उनकी पार्टी परिवारवाद के खिलाफ है. इसलिए उन्होंने साफ कहा कि उनके बच्चे पॉलिटिक्स में नहीं आएंगे. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में साफ कर दिया कि उनके बच्चे राजनीति में नहीं आएंगे. अगर आएंगे तो कोई और पार्टी में आएंगे, आम आदमी पार्टी में नहीं. क्या आपके बच्चे कभी पॉलिटिक्स में नहीं आएंगे? इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ हैं. हमारे बच्चे पॉलिटिक्स में नहीं आएंगे. अगर आएंगे तो आम आदमी पार्टी में नहीं, किसी और में. वंशवाद की राजनीति इस देश की एक प्रॉब्लम है.’ अरविंद केजरीवाल के दो बच्चे हैं. बेटा पढ़ाई करता है, जबकि बेटी स्टार्टअप में है.

क्यों नहीं टूटी आम आदमी पार्टी?
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने अपने जेल के दौरान के अनुभवों को साझा किया. इस पॉडकास्ट में अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि कैसे जब वो जेल में थे, तो उनकी पत्नी ने परिवार के साथ-साथ पार्टी की बागडोर संभाली. सुनीता केजरीवाल ने पार्टी को टूटने नहीं दिया. अगर जेल के वक्त आम आदमी पार्टी नहीं टूटी तो इसका 90 फीसदी क्रेडिट उन्हें ही जाता है. वह भी तब, जब उनके पास राजनीति का कोई अनुभव नहीं था. जब वह जेल में थे तो उनकी पत्नी ने पार्टी को अच्छे से संभाला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी पत्नी ने मुझे सरप्राइज किया. उन्होंने गजब का काम किया.

कांग्रेस संग फिर आएगी आप?
आप अपनी पत्नी को राजनीति में क्यों शामिल नहीं करते? इस पर अरविंद केजरीवाल साफ-साफ कहते हैं कि वी आर अगेंस्ट डायनेस्टिक पॉलिटिक्स (वंशवाद की राजनीति). कांग्रेस के साथ चुनावी नतीजों के बाद गठबंधन की संभावनाओं को अरविंद केजरीवाल ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीरो रहेगी. वह दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीतेगी. इलेक्शन कोई गैंबल या लॉटरी नहीं है. संदीप दीक्षित केवल अपनी मां की हार का बदला लेने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वह एक तरह से कह रहे हैं कि जनता से वह बदला लेंगे. क्योंकि जनता ने ही उनकी मां को हराया था.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

January 22, 2025, 08:52 IST

homedelhi-ncr

क्या बच्चे राजनीति में आएंगे-जेल के वक्त क्यों नहीं टूटी AAP?केजरीवाल ने बताया

Read Full Article at Source