खत्म होने वाला है इंतजार, SSC MTS रिजल्ट के साथ आएगी मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक

5 hours ago

Last Updated:January 20, 2025, 08:35 IST

SSC MTS Result 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की थी. एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सरकारी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. एसएससी एमटीएस रिजल्ट जल्द...और पढ़ें

खत्म होने वाला है इंतजार, SSC MTS रिजल्ट के साथ आएगी मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक

SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस रिजल्ट इसी महीने जारी होने की उम्मीद है

हाइलाइट्स

एसएससी एमटीएस रिजल्ट जल्द होगा जारीसरकारी रिजल्ट ssc.gov.in पर अपलोड किया जाएगालिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी

नई दिल्ली (SSC MTS Result 2024). एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है. कर्मचारी चयन आयोग सरकारी रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा (SSC Sarkari Result). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SSC किसी भी वक्त CBE पेपर 1 और 2 का रिजल्ट जारी कर देगा.

एसएससी एमटीएस रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा (SSC MTS Result 2024 Latest Updates). एसएससी लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा के अगले चरण यानी फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के पात्र माने जाएंगे. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों के नाम होंगे, सिर्फ उन्हें ही इस परीक्षा में सफल माना जाएगा.

SSC MTS Bharti 2024: एसएससी फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता
एसएससी फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए. गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को लंबाई मापदंड में 5 सेमी की छूट दी गई है. इसके साथ ही अभ्यर्थी का सीना 81 सेमी (5 सेमी सीने का फुलाव) होना चाहिए.

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है. गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों को इसमें 2.5 सेमी की छूट देने का प्रावधान है. महिला अभ्यर्थी का न्यूनतम वजन 28 किलो होना जरूरी है. आरक्षित श्रेणी में 2 किलो की छूट दी जाती है.

कद, वजन और सीने में फुलाव के साथ ही अभ्यर्थियों को एक अन्य पैमाने पर भी परखा जाता है. पुरुष उम्मीदवारों को 15 मिनट में 1600 मीटर वॉकिंग करना होता है. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दूरी वॉकिंग के तौर पर 20 मिनट में पूरी करनी होगी.

एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 के साथ ही हर वर्ग के अनुसार कटऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे. कैटेगरी के अनुसार निर्धारित अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार PET/ PST और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. जानिए एसएससी एमटीएस रिजल्ट और मेरिट लिस्ट चेक करने के स्टेप्स-

1- एसएससी एमटीएस हवलदार मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें.

2- वेबसाइट के होम पेज पर एसएससी सरकारी रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

3- इतना करते ही स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन हो जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.

4- इसमें अपना रोल नंबर चेक करके रिजल्ट देख सकते हैं.

First Published :

January 20, 2025, 08:35 IST

homecareer

खत्म होने वाला है इंतजार, SSC MTS रिजल्ट के साथ आएगी मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक

Read Full Article at Source