गंजेपन ने चोर बना दिया! बाल लगवाने के लिए पैसे नहीं थे, दोस्त को बुलाया और...

1 month ago

Last Updated:March 06, 2025, 15:38 IST

Nagpur viral theft news: नागपुर में एक युवक ने गंजेपन का इलाज करवाने के लिए दोपहिया वाहन चोरी शुरू कर दी. इलाज महंगा था, इसलिए उसने अपराध का रास्ता चुना.

गंजेपन ने चोर बना दिया! बाल लगवाने के लिए पैसे नहीं थे, दोस्त को बुलाया और...

आरोपी ने 6 स्कूटी चुराई.

नागपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने सिर्फ इसलिए वाहन चोरी करनी शुरू कर दी क्योंकि वह अपने गंजेपन से परेशान था. उसे बाल उगाने के इलाज के लिए पैसे चाहिए थे, लेकिन जब उसकी जेब में पैसे नहीं थे, तो उसने जुर्म का रास्ता चुन लिया. आखिरकार, पुलिस ने इस चोर को पकड़ लिया और उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया.

दोस्त के साथ मिलकर बनाई चोरी की योजना
नागपुर पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों के नाम सरफराज सलीम शेख और अरबाज अहमद रईस अहमद हैं. इनमें से एक आरोपी अपने गंजेपन का इलाज करवाने के लिए पैसों की जरूरत में था. जब उसे कोई रास्ता नहीं सूझा, तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर वाहन चोरी करने की योजना बना ली. दोनों ने मिलकर शहर में अलग-अलग इलाकों से दोपहिया वाहन चुराने शुरू कर दिए.

पुलिस को ऐसे लगी भनक
क्राइम ब्रांच की टीम लकड़गंज इलाके में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें जानकारी मिली कि अरबाज अहमद एक चोरी का दोपहिया वाहन बेचने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

बाल उगाने के लिए कर रहा था अपराध
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ समय से अपने गंजेपन के इलाज के लिए एक डॉक्टर से संपर्क में था. डॉक्टर ने उसे बाल उगाने के लिए एक खास ट्रीटमेंट देने की बात कही, लेकिन यह इलाज बहुत महंगा था. उसके पास इतने पैसे नहीं थे, इसलिए उसने अपराध करने का फैसला कर लिया. उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर नागपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छह दोपहिया वाहन चुरा लिए.

पुलिस ने बरामद किए चोरी के वाहन
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी किए गए छह वाहन बरामद कर लिए हैं. इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है. यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं या फिर यह केवल इन दो लोगों की करतूत थी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी पहले भी इस तरह की कोई वारदात में शामिल रहा है या नहीं.

Location :

Nagpur,Maharashtra

First Published :

March 06, 2025, 15:38 IST

homenation

गंजेपन ने चोर बना दिया! बाल लगवाने के लिए पैसे नहीं थे, दोस्त को बुलाया और...

Read Full Article at Source