गहलोत पर निशाना, विधानसभा चुनाव से पहले ERCP को लेकर हुई थी जादूगरों की मिटिंग

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

विधानसभा चुनाव से पहले ERCP को लेकर हुई थी जादूगरों की मिटिंग, मंत्री सुरेश रावत ने गहलोत को लिया निशाने पर

मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि ईआरसीपी पूर्वी राजस्थान के लिए जीवनदायनी है. लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसके लिए कभी गंभीरता से प्रयास नहीं किए.मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि ईआरसीपी पूर्वी राजस्थान के लिए जीवनदायनी है. लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसके लिए कभी गंभीरता से प्रयास नहीं किए.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में सोमवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत सत्ता पक्ष के निशाने पर रहे. विधानसभा में जल संसाधन विभाग की अनुदान मांगों पर रिप्लाई करते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने सदन में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के बहाने अशोक गहलोत को इशारों ही इशारों में जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि 2023 में जब चुनाव सिर पर था तब जादूगरों की मीटिंग हुई कि कैसे लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया जा. उसके बाद ईआरसीपी को जादू की छड़ी में फिट किया गया.

जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि ईआरसीपी पूर्वी राजस्थान के लिए जीवनदायनी है. लेकिन कांग्रेस सरकार ने कभी इसके लिए गंभीरता से प्रयास नहीं किए. मंत्री रावत ने विपक्ष की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि पूरे पांच साल आप कभी आमेर कभी जैसलमेर घूमते रहे और नूरा कुश्ती करते रहे. इसी में आपने समय बीता दिया. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वो जादू की छड़ी में नहीं आए और आपको आइना दिखा दिया.

गहलोत को राजनीति का जादूगर कहा जाता है
जल संसाधन मंत्री ने जादूगर की बहाने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर कई तीखे तीर चलाए. अशोक गहलोत को राजनीति का जादूगर कहा जाता है. माना जाता है कि हालात चाहे जैसे भी गहलोत अपनी राजनीति की जादूगरी से अपनी सरकार को बचाने में हमेशा सक्षम रहे हैं. लिहाजा मंत्री रावत ने ईआरसीपी योजना के बहाने गहलोत का नाम लिए बैगर लगातार उन पर निशाना साधते रहे.

टीकाराम जूली और कांग्रेस भी रहे निशाने पर
सदन में सत्ता पक्ष ने सोमवार को केवल गहलोत ही नहीं बल्कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस को लेकर भी जमकर तंज कसे. अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान बिलाड़ा के बीजेपी विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को घेरते हुए कहा कि जहां जूली (जूली फ्लोरा-विलायती बबूल) होते हैं वहां दूसरे नहीं पनपते. इस पर सदन में जमकर ठहाके लगे. वहीं वन मंत्री संजय शर्मा ने कांग्रेस घास (पार्थेनियम) के बहाने कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अभी सब लोग कांग्रेस घास को उखाड़ फेंकने का काम कर रहे हैं. क्योंकि इससे खुजली हो जाती है.

Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics

FIRST PUBLISHED :

July 23, 2024, 11:44 IST

Read Full Article at Source