गांव से निकलकर रचा इतिहास, CDS में हासिल की 7वीं रैंक, अब सेना में बनेंगे अफसर

1 day ago

Last Updated:April 06, 2025, 13:49 IST

Indian Army Story: अगर कुछ बड़ा करना है, तो उसी दिशा में रेगुलर प्रयास जरूरी होता है. ऐसे ही एक लड़के ने पढ़ाई के साथ सेना में जाने का सपना देखा और उसे साकार भी किया है.

गांव से निकलकर रचा इतिहास, CDS में हासिल की 7वीं रैंक, अब सेना में बनेंगे अफसर

Indian Army Story: CDS की परीक्षा पास करके अब बनेंगे Army Officer.

Indian Army Story: अगर कुछ करने के बारे में सोच रहे हैं, तो उसी दिशा में मेहनत करने की जरूरत पड़ती है. तभी आप जो करना चाहते हैं, वह पूरा हो पाता है. ऐसी ही कहानी एक लड़के हैं, जो पढ़ाई करने के दौरान सेना में जाने का सपना देखते थे. वह इस सपने को पूरा करने के लिए UPSC CDS की परीक्षा को पास किया. इस परीक्षा में उन्होंने 7वीं रैंक हासिल की. जिनकी आज हम बात कर रहे हैं, उनका नाम विकास असवाल (Vikas Aswal) है.

UPSC CDS में हासिल की 7वीं रैंक
विकास असवाल ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 7 लाकर प्रदेश को एक नई उपलब्धि से गौरवान्वित किया है. वह चमोली जनपद के गनियाला गांव के रहने वाले हैं. विकास एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी शुरूआती शिक्षा गांव के स्थानीय विद्यालय में हुई. इसके बाद उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज, नागनाथ पोखरी से कक्षा 12वीं पास की है. इसके अलावा उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल से बीएससी की डिग्री प्राप्त की.

सेना में जाने का सपना, मेहनत से बनी हकीकत
पढ़ाई के दौरान ही विकास का रुझान भारतीय सेना की ओर था. उन्होंने CDS जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा को लक्ष्य बनाकर तैयारी शुरू की. इस परीक्षा में सफल होने के लिए जहां एक ओर मजबूत शैक्षणिक नींव चाहिए होती है, वहीं मानसिक दृढ़ता और फिजिकल एफिशिएंसी भी बेहद आवश्यक होती है. विकास ने इन सभी पहलुओं पर खुद को साबित किया है.

युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्त्रोत 
विकास अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और सभी मार्गदर्शकों को देते हैं, जिन्होंने हर मोड़ पर उनका साथ दिया और प्रेरित किया. उनकी सफलता न केवल उनके लिए बल्कि उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो सेना में अधिकारी बनने का सपना संजोए हुए हैं. विकास का यह सफर बताता है कि समर्पण, अनुशासन और दृढ़ निश्चय से किसी भी मंज़िल को पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें…
दृष्टि कम, लेकिन नजरिया था साफ, रोजाना की 8 घंटे की पढ़ाई, अब यहां से कर रहे हैं B.Tech

First Published :

April 06, 2025, 13:49 IST

homecareer

गांव से निकलकर रचा इतिहास, CDS में हासिल की 7वीं रैंक, अब सेना में बनेंगे अफसर

Read Full Article at Source