Last Updated:September 12, 2025, 12:24 IST
Kota News : कोटा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गुजरात में एक व्यापारी से करीब 50 लाख की नगदी और जूलरी लूटकर फरार हुई गैंग के 9 बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गैंग में शामिल बदमाश उत्तर प्रदेश और गुजरात के रहने वाले हैं.

कोटा. कोटा की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने अपहरण और लूट की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश तथा गुजरात से ताल्लुक रखने वाली खतरनाक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग पर एक व्यापारी का अपहरण कर करीब एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने और 50 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने का गंभीर आरोप है. गुजरात पुलिस से मिली सूचना के आधार पर कोटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई और इस बड़े गिरोह को धरदबोचा.
पुलिस के अनुसार इस गैंग ने दो दिन पहले गुजरात में एक व्यापारी का अपहरण किया था. बदमाश व्यापारी को कार में डालकर सुनसान इलाके में ले गए. वहां उन्होंने व्यापारी पर चाकू से हमला किया. इसके बाद उन्होंने व्यापारी से सोने-चांदी के जेवरात और 25 लाख रुपये की नकदी सहित कुल 50 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग के बदमाश भागकर कोटा आ गए. यहां वे छिपने की फिराक में थे.
गुजरात पुलिस की सूचना पर सक्रिय हुई कोटा पुलिस
गुजरात पुलिस को पता चला कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद कोटा की तरफ भागे हैं. इस पर उसने इसकी जानकारी कोटा पुलिस को दी. उसके बाद कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने सूझबूझ और तकनीकी सहायता के साथ बदमाशों की तलाश शुरू की और अंततः सभी नौ आरोपियों को धरदबोचा. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान उत्तर प्रदेश और गुजरात के निवासियों के रूप में हुई है.
गैंग का है लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार यह गैंग संगठित अपराध में लिप्त है और इसके कई सदस्यों का बड़ा आपराधिक इतिहास है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह गैंग सुनियोजित तरीके से अपहरण, फिरौती और लूट की वारदातों को अंजाम देती है. पुलिस को शक है कि इस गैंग ने पहले भी कई अन्य शहरों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया हो सकता है.
जांच में और भी कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना है
कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार उनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि इस मामले में चौंकाने वाले और भी कई खुलासे हो सकते हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गैंग का कोई स्थानीय संपर्क था या यह कोटा में किसी अन्य बड़ी वारदात की योजना बना रहा था.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
September 12, 2025, 12:24 IST