Last Updated:February 28, 2025, 17:18 IST
Viral Video: घर की मरम्मत में एक ऐसा समान मिला कि लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ. वायरल वीडियो पर लोगों ने खूब मजे लिए.

सालों पुराना तिजोरी निकला.
हाइलाइट्स
घर की मरम्मत के दौरान दीवार से पुराना तिजोरी मिला.तिजोरी में कैश, आईफोन और एयरपॉड्स पाए गए.वीडियो की सत्यता पर लोगों ने सवाल उठाए.Viral Video News: सोशल मीडिया साइट यूट्यूब मनोरंजन का खजाना है. इसपर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घर की रिकंस्ट्रक्शन के दौरान एक युवक को दीवार से तिजोरी मिला है. इस तिजोरी को 10 साल पुराना बताया है. इस तिजोरी से शख्स को पैसों की गड्डीयों के साथ-साथ आईफोन भी मिला है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उस शख्स के खूब मजे लिए हैं.
यूट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसे @Crafterduck से डाला गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक घर का रिस्ट्रोरेशन चल रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स दीवार तोड़ रहा है. इसमें उसको अंदर से एक पुराना तिजोरी निकला है. बताया इस वीडियो में बताया कि इह 10 साल पुराना है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि इसे दीवार के अंदर ही खोलने की कोशिश कर रहा है. पहले स्क्रू ड्राइवर से खोलने की कोशिश करता है. जब तिजोरी पर कोई असर नहीं होता है. इसे तोड़ने और उखाड़ने की कोशिश करता है. जब कुछ भी नहीं हो पाता है तो की-होल में छेद करके उसमें कैमरा डालकर देखता है.
यहां देखें वीडियो-
जैसे ही वह लैपटॉप से जुड़ा हुआ वायर कैमरा अंदर डालकर चेक करता है. अंदर में पूरा खजाना पड़ा हुआ. इसके अंदर कैश, एक आई-फोन और एक एयरपॉड पड़ा हुआ है. जल्द ही उसको वह तेजी से निकालने की कोशिश करता है. वह चेन सा बंधे एक हूक की मदद से उस तिजोरी को खिंच कर निकलाता है. फिर काफी मशक्कत करता है. मशक्कत करने का बाद उसे खोलता तो अंदर से कैश की गड्डियां, एक आईफोन और उसके अन्य समान पड़े हुए हैं. हालांकि इस वीडियो की सत्यता को न्यूज18 हिंदी प्रामाणित नहीं करता है. इस वीडियो को यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा है. 12 लाख के आसपास लोगों ने इसे लाइक किया है.
इस वीडियो को देखने के बाद सैकड़ो लोगों ने कमेंट किया है साथ ही इसकी प्रामाणिकता पर सवाल किया है. @israfilmiah7623 नाम के यूजर ने लिखा है, ’10 साल पहले आईफोन 16 प्रो-मैक्स कहां से आ गया.’ वहीं, @Hiphopbaskar.. नाम के एक यूजर ने कहा कि ‘भाई ने टाइम मशीन का इस्तेमाल कर 10 साल पहले जाकर अपना आईफोन 15 प्रो मैक्स लॉकर में छुपाया.’ वहीं, @AnantAwasthi-y7p
नाम के एक यूजर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सेव किसी समय यात्री के पास होना चाहिए क्योंकि यह 10 साल पुराना है लेकिन इसमें एक आई फोन 15 है 😂😂😂.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 28, 2025, 11:41 IST
घर की दीवार पर से मारा हथौड़ा, अंदर से निकला खजाना, लोग बोले- टाइम ट्रैवल...