हिसार. हरियाणा के हिसार से 25 किमी दूर हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे से अंदर जाकर एक गांव है खरड़. गांव में इन दिनों ने अजीत के काफी चर्चे हैं. मगर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं. गांव खरड़ के अंदर से पुराना खोखा रोड गुजर रहा है और इस रोड पर अंदर जाकर ढाणी में अजीत का मकान है. अजीत के पिता का स्वर्गवास करीब 3 साल पहले हो चुका है और उसके घर में मां, बहन और बड़ा भाई है. अहम बात है कि अजीत घर में सबसे छोटा है और मां को कैंसर से पीड़ित है. चंडीगढ़ में सिंगर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर के ब्लास्ट में आरोपी अजीत की यह कहानी है.
न्यूज18 की टीम ने अजीत के गांव का दौरा किया. गांव में अजीत को जानते तो हैं, लेकिन अब उसके बारे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. गांव से दूर ढाणी में उसका घर है और गांव के चौराहे पर कुछ युवक मोबाइल में अजीत के बारे में चर्चा कर रहे थे. उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि एक दिन तो ऐसा होना ही था जी. अजीत के कुछ महीनों से रंग ढंग बदले हुए थे और आए दिन नई गाड़ियों में घूमता था. कभी लाल बड़ी गाड़ी तो कभी ब्लैक कलर की स्कोरपियो. गांव में जब भी दिखता नई गाड़ी के साथ दिखता और गांव वाले भी हैरान थे कि इतनी लंबी चौड़ी जमीन जायदाद भी नहीं, मगर आए दिन नई गाड़ियों में घूमता था.
घर पहुंचे तो मां ने कहा-मेरा बेटा कहां है पता नहीं
अजीते के घर जैसे ही पहुंचे तो मां और बहन रोने लगी. कहने लगे मेरा बेटा घर नहीं आया है और सुबह फोन आया तो पता चला है कि उसे गोली लगी है. इस दौरान बहन भी रोने लगती है. वह कहती है कि मेरा भाई ऐसा नहीं कर सकता और वही हमारा सहारा है. बहन ने बताया कि मां को कैंसर है. अजीत की मां ने कहा कि हम गरीब है और घर के अंदर आकर सकते हैं.
हिसार में आरोपी के घर के बाहर रोती हुई बहन.
अजीत के घर का काफी पुराना है. दिवार पर ही कपड़ टंगे हुए थे और बिस्तर लगे थे. अंदर दो कमरे और थे. अजीत की बहन घर के चौखट पर ही बैठकर रोने लगी और कहा कि मेरी मां का दो महीने से बुखार नहीं टूट रहा. हम ईलाज करवा रहे हैं और मेरी मां को कैसर है. मां का पैर का ऑपरेशन भी है. मां ने इस बीच बेटी को रोका और कहा कि आगे कुछ मत बोलो और इतना कहा कि हमें अकेला छोड़ दो. बेटा कहां इसके बारे में हमें कुछ नहीं पता.
चंडीगढ़ में एक क्लब के बाहर दो धमाके हुए हैं. (तस्वीर 26 तारीख की है)
गांव देवा में अजीत का नानका
अजीत के साथ बम ब्लास्ट मामले में पकड़ा गया विनय गांव देवा है. गांव देवा में ही अजीत का नानका है. ग्रामीणों ने कैमरे पर आने से मना कर दिया और कहा कि गांव का मामला है और आगे जाकर दिक्कत होगी. क्योंकि हमें तो सारी जिंदगी यही रहना है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव देवा में ही विनय रहता है. विनय और अजीत एक साथ कई बार गांव में देखे गए हैं. विनय के बारे में जब अजीत की मां और बहन से पूछा तो उन्होंने विनय को जानने से मना कर दिया. मां ने कहा कि मैं गांव देवा से हूं मगर विनय को नहीं जानती.
चंडीगढ़ में क्लब के बाहर धमाके हुए हैं. 26 नवंबर की तस्वीर है.
क्या है पूरा मामला
26 नवंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सिंगर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर धमाके हुए थे. दो बाइक सवार आरोपियों ने यहां पर बम फेंका था और फरार हो गए थे. ये दोनों आरोपी हिसार के रहने वाले हैं. शुक्रवार को चंडीगढ़ और हरियाणा की ज्वाइंट टीम ने एनकाउंटर के बाद धर दबोचा था. इन दोनों आरोपियों को घायल अवस्था में हिसार के अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक आरोपी बीए पास है, जबकि दूसरा दसवीं. अजीत पर पहले से एक मामला दर्ज है.
Tags: Bollywood celebrities, Chandigarh latest news, Gangster Lawrence Vishnoi
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 14:08 IST