चलती ट्रेन में खतरे से निपटने के लिए TTE साहब अपनाएंगे नया ट्रिक

2 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

चलती ट्रेन में खतरे से निपटने के लिए TTE साहब अपनाएंगे नया ट्रिक, बेटिकट यात्रियों ने कर रखा है नाक में दम

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ संगठन (IRTCSO) ने बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों की ओर लगाए जाने वाले छेड़छाड़ के झूठे आरोपों और जान से मारने की धमकियों से निपटने के लिए रेलवे बोर्ड से बॉडी कैमरे की मांग की है. IRTCSO ने अपनी इन मांगों को रखते हुए हाल के कुछ मामलों का जिक्र किया, जिनमें बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों ने टिकट मांगने पर गालियां दीं. छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई और जब TTE ने उनसे जुर्माना भरने के लिए कहा तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

IRTCSO के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, ‘बॉडी कैमरा से हमें छेड़छाड़ के झूठे आरोपों से बचाने के लिए साक्ष्य जुटाने और बिना टिकट यात्रियों द्वारा दुर्व्यवहार या जान से मारने की धमकी दिए जाने की स्थिति में कार्रवाई करने में मदद मिलेगी.’ टीटीई संगठन ने कहा कि रेलवे ने टिकट जांच करने वाले कुछ कर्मचारियों को पिछले साल प्रायोगिक तौर पर ‘बॉडी कैमरे’ उपलब्ध कराए थे, लेकिन इसे औपचारिक रूप से शुरू नहीं किया गया है. यूनियन ने कहा कि यात्रियों द्वारा कथित दुर्व्यवहार के लगातार मामलों को देखते हुए इसमें तेजी लाने की जरूरत है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, News

FIRST PUBLISHED :

September 4, 2024, 21:02 IST

Read Full Article at Source