Last Updated:March 05, 2025, 11:59 IST
Priyanka Mallick: बंगाल की फैशन डिज़ाइनर प्रियंका मलिक चांद पर डिज़ाइन भेजने वाली पहली यूनिवर्सल फैशन डिज़ाइनर बनीं. नासा और डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी सराहना की है.

चांद पर डिज़ाइन उतारने वाली पहली फैशन डिज़ाइनर
हाइलाइट्स
प्रियंका मलिक बनीं पहली यूनिवर्सल फैशन डिज़ाइनर.प्रियंका के डिज़ाइन चांद की सतह पर पहुंचे.डोनाल्ड ट्रंप और नासा ने प्रियंका की सराहना की.हुगली: पश्चिम बंगाल की प्रियंका मलिक दुनिया की पहली यूनिवर्सल फैशन डिज़ाइनर बनीं हैं. चांद पर नए मील के पत्थर के साथ, अब बंगाल का नाम भी जुड़ गया है. अमेरिका की निजी अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (private space research organization,) वेरिफ़्लाई एयरोस्पेस के ब्लू घोस्ट वन के साथ एक बंगाली लड़की का फैशन डिज़ाइन चांद पर उतरा है. उनके इस अद्वितीय योगदान के लिए, हुगली की फैशन डिज़ाइनर प्रियंका मलिक को नासा द्वारा “यूनिवर्सल फैशन डिज़ाइनर” के रूप में मान्यता दी गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनकी तारीफ की है.
प्रियंका मलिक हुगली जिले के दादपुर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले बडिनानी गांव की निवासी हैं. उन्होंने इटली के मिलान से फैशन डिज़ाइन की डिग्री प्राप्त करने के बाद फैशन की दुनिया में कदम रखा. उनके डिज़ाइनों को पहले ही कई देशों और संगठनों में सराहा जा चुका है. 6 मई, 2023 को किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला के राज्याभिषेक के दौरान, प्रियंका के डिज़ाइन, द इटरनल रोज़ ड्रेस फॉर हर मैजेस्टी क्वीन कैमिला और किंग चार्ल्स III के लिए बटरफ्लाई ब्रोच को बहुत सराहा गया. उन्हें राजा, रानी और बकिंघम पैलेस सहित विभिन्न स्थानों से बधाई संदेश प्राप्त हुए.
दो डिज़ाइन चांद की सतह पर पहुंचे
अब, प्रियंका द्वारा बनाए गए दो डिज़ाइन चांद की सतह पर पहुंच चुके हैं. रविवार को, भारतीय समयानुसार 2:04 बजे, नासा के ब्लू घोस्ट लूनर लैंडर ने वेरिफ़्लाई एयरोस्पेस के सहयोग से चांद पर लैंड किया. ब्लू घोस्ट 15 जनवरी को पृथ्वी से रवाना हुआ था. प्रियंका मलिक के दो डिज़ाइन उस मिशन के लाइफ शिप पिरामिड में शामिल किए गए हैं. प्रियंका मलिक पहली फैशन डिज़ाइनर हैं जिनके क्रिएशन्स चांद तक पहुंचे हैं. मिशन शुरू होने के तुरंत बाद, 15 जनवरी को, प्रियंका को नासा से यूनिवर्सल फैशन डिज़ाइनर के रूप में मान्यता मिली. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित एक बधाई संदेश उनके साधारण घर पर ईमेल के माध्यम से पहुंचा, जिसमें उन्होंने प्रियंका के डिज़ाइनों की तारीफ की. इससे पहले, बकिंघम पैलेस से भी उन्हें पोस्ट द्वारा बधाई संदेश भेजे गए थे.
चार भाषाओं में बात कर रही तीरा! 16 करोड़ का लगा था इंजेक्शन, अब 4 साल बाद कैसी है तबियत?
प्रियंका ने बताया कि उन्होंने ये डिज़ाइन वर्चुअली कंपनी को भेजे थे और कंपनी ने उन्हें सूचित किया कि ये डिज़ाइन लाइव शिप पिरामिड की तकनीक में शामिल किए जाएंगे, जो हजारों सालों तक चांद पर रहेंगे. इससे मानव संस्कृति, मानव फैशन और कला पूरे ब्रह्मांड में फैलेंगे. भले ही हमारा समाज समाप्त हो जाए, भविष्य की सभ्यताएं देख सकेंगी कि पृथ्वी पर संस्कृति और फैशन कैसे थे. प्रियंका इस ऐतिहासिक उपलब्धि से बेहद खुश हैं. उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. यह एक सपना है जो मैंने कभी नहीं सोचा था कि सच हो जाएगा.”
First Published :
March 05, 2025, 11:59 IST