चांदी का गुटका और घुंघरू के साथ 11 क्विंटल ज्वेलरी देख चौंक गई गोपालगंज पुलिस

1 week ago
गोपालगंज में बरामद किया गया 11 क्विंटल चांदी. गोपालगंज में बरामद किया गया 11 क्विंटल चांदी.

हाइलाइट्स

कार्रवाई: यूपी से आ रही बस में लोड कर लाया जा रहा था चांदी जैसा निर्मित आभूषण. पुलिस ने सीतामढ़ी जिला के रहनेवाले दो तस्कर को हिरासत में लिया, हो रही पूछताछ. कुचायकोट थाने की पुलिस ने जिले के यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर हुआ एक्शन.

गोपालगंज. मथुरा से सीतामढ़ी जा रही एक बस से कुचायकोट थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी का गुटका और घुंघरू समेत आभूषण बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में चांदी के दो आभूषण तस्कर को हिरासत में लिया है. जब्त चांदी की वजन करीब 11 क्विंटल बतायी जा रही है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. गुरुवार को कुचायकोट थाने की पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कार्रवाई की है. पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यूपी से बिहार में आने वाले वाहनों की तलाशी शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर किया जा रहा था. जांच के दौरान एक बस पर सवार सीतामढ़ी के मुन्ना कुमार समेत दो लोगों को हिरासत लिया गया. बस से करीब 11 क्विटंल चांदी से बने आभूषण को बरामद किया. तस्कर ने इसे बोरे में रखकर बस की केबिन में रखा था. बस पर सवार होकर मथुरा से सीतामढ़ी आ रहे थे. चांदी की कागज की मांग की गयी. दोनों युवक किसी तरह का कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. पुलिस बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक को तलाशने में लगी हुई है. जांच पड़ताल के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं, इस कार्रवाई के बाद चांदी तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.

पहली बार 11 क्विटंल चांदी मिली
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से पहली बार 11 क्विटंल किलोग्राम चांदी बरामद किया है. चांदी के आभूषणों को बरामद करने के बाद जांच शुरू कर दी गयी है. जांच टीम को शक है कि चांदी मिलावट हो सकती है. चांदी असली है या नकली, इसकी जांच होने के बाद खुलासा होगा. हालांकि तस्कर असली चांदी होने की बात बता रहे हैं.

इनकम टैक्स विभाग ने शुरू की जांच
पुलिस ने चांदी के आभूषण को जब्त करने के बाद जांच-पड़ताल के लिए आयकर विभाग (इनकम टैक्स विभाग) को भी सूचना दी है. गुरुवार की इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि संतोषजनक कागजात प्रस्तुत नहीं किया है. जिसके बाद हिरासत में लिये गये तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी गयी है.

पहले भी जब्त की जा चुकी है चांदी
कुचायकोट पुलिस द्वारा इसके पहले भी चांदी जब्त की जा चुकी है. बीते 27 अगस्त को पुलिस ने चार किलोग्राम चांदी बरामद किया था. 24 अगस्त को ही पुलिस ने 28 किलोग्राम चांदी बरामद किया था, जिसमें कार सवार गोरखपुर व मथुरा के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. पांच माह पूर्व भी 60 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए गए थे. जहां दिल्ली से आ रही एक बस से बरामद किए गए थे.

इस मामले में पुलिस ने आगरा और हाथरस निवासी दो युवकों को हिरासत में लिया था. बरामद चांदी के आभूषण दोनों यात्री आगरा से लेकर आ रहे थे और इसे छपरा पहुंचना था. इससे पूर्व पिछले वर्ष 14 अक्टूबर को कुचायकोट पुलिस ने भठवां मोड़ के पास कार से 102.597 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए थे. पुलिस ने आगरा जिले के तीन युवकों को हिरासत में लिया था. लगातार हुई कार्रवाई से चांदी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police

FIRST PUBLISHED :

September 6, 2024, 11:48 IST

Read Full Article at Source