'चाहो तो मेरा घर उड़ा दो', सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने क्‍यों दिया ऐसा बयान?

3 weeks ago

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अक्‍सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. मंगलवार को विधानसभा में उन्‍होंने कहा क‍ि विपक्ष मेरी निजी सुरक्षा व्यवस्था से परेशान है. मेरी सुरक्षा की मुझे कोई चिंता नहीं है, मुझे सिर्फ राज्य की सुरक्षा की चिंता है. जब अलगाववादी बम विस्फोट की धमकी देते हैं, तो सबसे पहले निवेशक डर जाते हैं और हमारे युवाओं की नौकरियां खतरे में होती हैं. उन्‍होंने अलगाववाद‍ियों को संबोध‍ित करते हुए कहा, तुम चाहो तो 15 अगस्त या 26 जनवरी को मेरा घर उड़ा दो. अगर मुझे उजड़ना पड़े तो मैं उजड़ जाउंगा, लेकिन टाटा को असम छोड़ने के ल‍िए मजबूर न करो.

दरअसल, टाटा असम में प्‍लांट लगाना चाहती है, लेकिन अलगाववादी संगठन अल्फा (SWA) ने विरोध की धमकी दी है. ये तक कहा है क‍ि अगर ये प्‍लांट लगाया गया तो, वे बम से उड़ा देंगे. मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा उसे ही जवाब दे रहे थे. सीएम ने कहा, मैं आज मुख्‍यमंत्री हूं, कल नहीं रहूंगा. अगर मैं मर जाऊं तो क‍िसका नुकसान होगा? लेकिन आज अगर उस जगह पर बम फट जाए, जहां असम की तरक्‍की के ल‍िए कुछ काम हो रहा है, तो ठीक नहीं. मैं विधानसभा के इस पटल से अल्फा (SWA) चीफ से आग्रह करता हूं कि वे असम के 19 लाख बेरोजगार बच्‍चों के बारे में सोचें. आपकी लड़ाई केंद्र सरकार से है, उन बच्‍चों से तो नहीं.

मुझे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर 15 अगस्त या 26 जनवरी को बम विस्फोट हुआ तो बिजनेसमैन चले जाएंगे. टाटा को असम छोड़ने के ल‍िए मजबूर न करें. अगर आप 26 जनवरी को बम विस्फोट करना ही चाहते हैं, तो मैं पुलिस से कहूंगा कि आपको मंत्री कॉलोनी मैदान में बम विस्फोट करने से न रोका जाए. बम फोड़ो. मुझे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. बता दें क‍ि मंत्री कॉलोनी में ही सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का आवास है. मुख्यमंत्री ने लोगों से बाहरी लोगों को गैर-असमिया कहकर परेशान न करने की भी अपील की. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, असम के कई बच्चे विदेशों में काम कर रहे हैं. अगर आप ऐसा करेंगे तो उनके साथ भी वैसा ही व्‍यवहार हो सकता है. विदेशी लोग तभी आएंगे, जब असम के लोग चाहेंगे. नहीं तो हमें विदेशी चावल तक नहीं मिलेगा.

ह‍िन्‍दू-मुस्‍ल‍िम को लेकर भी बरसे
हिमंत बिस्वा सरमा ने ह‍िन्‍दू-मुस्‍ल‍िम करने को लेकर विपक्ष पर हमला क‍िया. उन्‍होंने कहा, आप जानना चाहते हैं कि क्यों असम में हिंदू- मुस्लिम मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है? क्योंकि एक हिंदू बहुमत देश में एक मुस्लिम कांग्रेस विधायक गर्व से कह रहा है कि उसकी उदारता की वजह से उनके क्षेत्र के 40 हिंदू परिवार सुरक्षित हैं. उसकी हिम्मत कैसी हुई ऐसा कहने की? मुस्लिम बहुल क्षेत्र में एक मुसलमान हिंदू पर अत्याचार करता है और वहां के स्थानीय विपक्ष के विधायक पीड़ित परिवारजनों से मिलते भी नहीं, लेकिन वहां हमारे मंत्री गए. कांग्रेस किसके पक्ष में है? सरमा ने कहा, कांग्रेसियों को जितना चिल्लाना और चीखना है, वे कर लें. मैं असम को ‘मिया भूमि’ नहीं बनने दूंगा.

Tags: Assam CM, Assam news, CM Himanta Biswa Sarma

FIRST PUBLISHED :

August 27, 2024, 20:39 IST

Read Full Article at Source