चीन के कारण गलवान में हुई झड़प... विपक्ष के हर सवाल का जयशंकर ने दिया जवाब

3 weeks ago

December 3, 2024, 14:13 (IST)

संसद सत्र लाइव: LAC पर अब हालात सामान्य- जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने मंगलवार को चीन संबंधों पर लोकसभा को संबोधित किया. जयशंकर ने कहा शांति बहाल की तमाम कोशिशें लगातार जारी हैं. गलवान झड़प के बाद दोनों देशों की सेना आमने सामने थीं. LAC पर अब हालात सामान्य हैं.

December 3, 2024, 12:48 (IST)

संसद सत्र लाइव: बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र की तरफ से भेजी चाहिए शांति सेना- TMC सांसद की मांग

TMC के सुदीप बंदोपाध्याय लोकसभा ने बोला है कि बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र की तरफ से शांति सेना तुरंत भेजनी चाहिए. जो भी केंद्र सरकार फैसला लेगी हमारी पश्चिम बंगाल साथ खड़ी रहेगी.

December 3, 2024, 12:40 (IST)

संसद सत्र लाइव: राहुल गांधी की सीट के पीछे चौथी लाइन में बैठेंगी प्रियंका

संसद में महिला सांसदों के साथ नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की बैठक हो रही है. लोकसभा में प्रियंका गांधी को सीट नंबर 517 अलॉट हुई. शपथ ग्रहण समारोह के लिए बीजेपी अपने नेताओं के साथ अलग से मीटिंग कर रहे है. बीजेपी महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर वावनकुले सभी नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे है. ये सीट आगे से चौथी पंक्ति में होगी. मतलब राहुल गांधी की सीट के पीछे चौथी लाइन में.

December 3, 2024, 12:15 (IST)

संसद सत्र लाइव: संसद में संभल हिंसा पर पहली बार बोले अखिलेश

संसद में अखिलेश यादव ने कहा संभल हिंसा एक साजिश है. एक पक्ष के सुने बिना सर्वे किया गया. ये नहीं जानते हैं कि खोदेंगे तो देश का सौहार्द बिगड़ जाएगा. संभल में बार-बार खुदाई की बात की जा रही है. माहौल बिगाड़ने में पुलिस भी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि खोदोगे को देश का भाईचारा खो दोगे.

December 3, 2024, 12:10 (IST)

संसद सत्र लाइव: संसद में संभल हिंसा पर अखिलेश ने की चर्चा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज शून्यकाल के दौरान संसद में बोलने के लिए खड़े हुए. इस दौरान उन्होंने ओम बिरला से कहा कि आपके कमिटमेंट का मैं कायल हूं. बता दें अखिलेश संभल हिंसा को लेकर सदन में चर्चा करने की मांग कर रहे थे.

December 3, 2024, 11:32 (IST)

संसद सत्र लाइव: लोकसभा में पहली बार बोल सकती हैं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी आज पहली बार लोकसभा में बोल सकती हैं. जीरो आवर में प्रियंका जनहित के मुद्दे उठा सकती हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वह केरल के भी किसी मुद्दे पर बात कर सकती हैं.

December 3, 2024, 11:24 (IST)

संसद सत्र लाइव: विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

सोमवार को सरकार-विपक्ष के बीच आम सहमति बनने के बाद संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया. कल ओम बिरला ने सर्वदलिय बैठक बुलाई थी जिसमें संसद चलाने की आम सहमति बनी थी लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया और सांसदों ने वॉकआउट कर दिया.

December 3, 2024, 11:12 (IST)

संसद सत्र लाइव: संभल मुद्दे पर विपक्ष ने लोकसभा में की नारेबाजी

संसद का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो गया है. विपक्ष ने संभल हिंसा को लेकर लोकसभा में नारेबाजी की. विपक्ष ने पहले कहा था कि वे सदन की सुचारू कार्यवाही में भाग लेंगे. लोकसभा में मंत्री गिरीराज सिंह जब बोल रहे थे उसी दौरान विपक्ष ने नारेबाजी की.

December 3, 2024, 11:00 (IST)

संसद सत्र लाइव: किरेन रिजिजू ने दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे पर प्रतिक्रिया दी

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद का चलना देश के लिए बहुत जरूरी है और ऐसा न होना देश के साथ-साथ विपक्ष के लिए भी नुकसानदेह है. उन्होंने कहा कि सरकार बहुमत होने के बावजूद बिना चर्चा के विधेयकों को पारित नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई सांसद यह महसूस कर रहे हैं कि संसद को बाधित करना देश और उनके हित में नहीं है.

December 3, 2024, 10:23 (IST)

संसद सत्र लाइव: खोदोगे तो भाईचारा खो दोगे- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “जिस दिन से संसद सत्र शुरू हुआ है, समाजवादी पार्टी ने संभल की घटना का मुद्दा उठाने की कोशिश की है. सदन नहीं चला, लेकिन हमारी मांग अब भी वही है – हम संभल की घटना पर अपनी बात सदन में रखना चाहते हैं. वहां के अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं – मानो वे भाजपा के कार्यकर्ता हों… संभल की घटना भाजपा की सोची-समझी रणनीति है, ताकि लोगों को दूसरे मुद्दों से भटकाया जा सके. जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते हैं – एक दिन वे देश की सौहार्द्रता और भाईचारे को खो देंगे…”

December 3, 2024, 10:15 (IST)

संसद सत्र लाइव: कल ओम बिरला ने बुलाई थी सर्वदलीय बैठक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से सोमवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक में संसद में टकराव को समाप्त करने पर दोनों पक्षों ने हामी भरी. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही अपने सूचीबद्ध एजेंडा आइटम पर चर्चा होने की उम्मीद है.

December 3, 2024, 10:14 (IST)

संसद सत्र लाइव: संसद में आज नहीं होगा हंगामा

संसद में शीतकालीन चर्चा जारी है. कल तक विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में खूब हंगामा मचाया. लेकिन आज संभावना है कि विपक्ष संसद में हंगामा नहीं करेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि संविधान पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष में सहमति बन गई है.

अधिक पढ़ें

Parliament Winter Session LIVE: संसद में शीतकालीन चर्चा जारी है. कल तक विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में खूब हंगामा मचाया था. लेकिन आज संसद में शत्र शांति के साथ शुरू हुआ. ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि कल संविधान पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष में सहमति बन गई थी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से सोमवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक में संसद में टकराव को समाप्त करने पर दोनों पक्षों ने हामी भरी थी.

लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही अपने सूचीबद्ध एजेंडा आइटम पर चर्चा होने की उम्मीद है. हालांकि, टीएमसी द्वारा विपक्ष की संयुक्त रणनीति का पालन करने से इनकार करने के कारण इंडिया ब्लॉक के भीतर आंतरिक खींचतान जारी है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा कि सभी दलों ने मंगलवार से संसद को काम करने देने पर सहमति जताई है, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब दोनों सदन सुचारू रूप से काम करेंगे.

यह तब हुआ जब भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और विपक्षी दलों ने संविधान पर चर्चा के लिए तारीखों की घोषणा के साथ एक सप्ताह के गतिरोध को तोड़ने के लिए सोमवार (2 दिसंबर) को एक समझौता किया, जो इसके 75वें वर्ष को चिह्नित करेगा.

रिजिजू ने आगे कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नियमों के अनुरूप कोई भी मुद्दा उठाया जा सकता है, जबकि उन्होंने पार्टियों से सुचारू कामकाज की अनुमति देने का अनुरोध किया है. सूत्रों ने कहा कि विपक्ष संभल हिंसा और मणिपुर अशांति को उठा सकता है. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शेख हसीना सरकार के अपदस्थ होने के बाद बांग्लादेश में हुई घटनाओं को उठाना चाहती है.

Read Full Article at Source