चुराया कश्मीर... शाणा बन रहा था पाकिस्तानी पत्रकार, जयशंकर ने बंद कर दी बोलती

1 month ago

Last Updated:March 06, 2025, 07:38 IST

S Jaishankar on Kashmir: विदेश मंत्री एस जयशंकर इस दिनों ब्रिटेन दौरे पर हैं. इस दौरान लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे कश्मीर पर सवाल कर दिया. इस पर जयशंकर ने जो कहा, उससे सुनकर प...और पढ़ें

चुराया कश्मीर... शाणा बन रहा था पाकिस्तानी पत्रकार, जयशंकर ने बंद कर दी बोलती

जयशंकर ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को सीधा मैसेज दिया है, जिसे सुनकर पीएम शहबाज जरूर टेंशन में आ जाएंगे.

हाइलाइट्स

जयशंकर ने पाकिस्तान को कश्मीर लौटाने का संदेश दिया.भारत-चीन संबंधों पर जयशंकर ने साझेदारी की बात की.भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर चर्चा जारी.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 5 दिनों के विदेश दौरे पर हैं. 4 से 9 मार्च तक के इस दौरे में अभी ब्रिटेन में हैं और फिर वहां से आयरलैंड जाने वाले हैं. ब्रिटेन दौरे के दौरान उन्होंने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. जयशंकर ने तो पाकिस्तान को सीधा मैसेज दिया है कि उसे कश्मीर का चुराया हुआ हिस्सा वापस करना होगा.

जयशंकर बुधवार को लंदन में चैथम हाउस में आयोजित ‘भारत का उदय और विश्व में उसकी भूमिका’ सत्र में अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान कश्मीर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘कश्मीर में हमने ज्यादातर समस्याओं का समाधान कर लिया है. मेरा मानना है कि अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था. उसके बाद कश्मीर में आर्थिक गतिविधियों और सामाजिक न्याय की बहाली दूसरा कदम था. उच्च मतदान प्रतिशत के साथ सफलतापूर्वक चुनाव कराना तीसरा कदम था. अब हम केवल उस हिस्से की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है. जब वह हिस्सा भी वापस आ जाएगा, तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि कश्मीर पूरी तरह हल हो जाएगा.’

भारत-चीन संबंधों पर क्या बोले जयशंकर
भारत-चीन संबंधों पर चर्चा करते हुए जयशंकर ने कहा कि अक्टूबर 2024 से कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुए हैं, जिनमें तिब्बत में कैलाश पर्वत यात्रा मार्ग का खुलना शामिल है. उन्होंने कहा, ‘भारत और चीन की एक बहुत ही अनूठी साझेदारी है, क्योंकि हम दुनिया के दो सबसे बड़े आबादी वाले देश हैं. हम एक ऐसा रिश्ता चाहते हैं, जहां हमारे हितों का सम्मान हो, हमारी संवेदनशीलताओं को समझा जाए और जो दोनों देशों के लिए लाभकारी हो.’

ट्रंप और ट्रेड वॉर का भारत पर असर
जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका बहुध्रुवीयता की ओर बढ़ रहा है, जो भारत के हित में है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते की आवश्यकता को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा, ‘हम देखते हैं कि एक ऐसा राष्ट्रपति और प्रशासन है, जो हमारी परिभाषा में बहुध्रुवीयता की ओर बढ़ रहा है, और यह भारत के लिए अनुकूल है.’

जयशंकर ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस विषय पर चर्चा के लिए वाशिंगटन में मौजूद हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने इस मुद्दे पर बहुत खुली बातचीत की और नतीजा यह रहा कि हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की आवश्यकता पर सहमत हुए.’

क्वाड (QUAD) गठबंधन पर बात करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के दृष्टिकोण से, क्वाड एक प्रमुख साझा उद्यम है, जहां सभी देश अपना उचित योगदान देते हैं… इसमें कोई ‘मुफ्त सवारी’ नहीं है. यह एक बेहतरीन मॉडल है, जो काम करता है.’ इस समूह में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं.

First Published :

March 06, 2025, 07:38 IST

homenation

चुराया कश्मीर... शाणा बन रहा था पाकिस्तानी पत्रकार, जयशंकर ने बंद कर दी बोलती

Read Full Article at Source