चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले ही जीत गईं कंपनियां! दोगुना हो गया विज्ञापन रेट

1 month ago

Last Updated:March 06, 2025, 12:48 IST

Champions Trophy Add Rate : भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने से विज्ञापनों की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. पहले के मुकाबले यह रेट दोगुना तक जा पहुंचा है, फिर भी आईसीसी से ज्‍यादा कमाई आईपीएल से होन...और पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले ही जीत गईं कंपनियां! दोगुना हो गया विज्ञापन रेट

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के आने से विज्ञापन काफी महंगा हो गया.

हाइलाइट्स

भारत के फाइनल में पहुंचने से विज्ञापन दरें बढ़ीं.चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए 10 सेकंड का विज्ञापन 40 लाख रुपये.आईपीएल से आईसीसी टूर्नामेंट की तुलना में अधिक कमाई होती है.

नई दिल्‍ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच गया है और भारत के फाइनल में पहुंचने से उत्‍साह भी चरम पर है. 9 मार्च को न्‍यूजीलैंड के साथ फाइनल कौन जीतेगा, ये तो नहीं पता लेकिन फाइनल मैच से पहले कंपनियों की जीत जरूर हो गई है. इस हाई वोल्‍टेज मैच से पहले विज्ञापनों की कीमतें आसमान छू रही हैं. डिजिटल और टीवी जैसे प्‍लेटफॉर्म पर विज्ञापन का रेट दोगुना तक पहुंच गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम मैच के लिए विज्ञापन दरें 10 सेकंड के स्लॉट के लिए 40 लाख रुपये से अधिक होने का अनुमान है. डिजिटल दरें भी 725 रुपये सीपीएम (प्रति हजार इंप्रेशन की लागत) तक हो सकती हैं. रन ऑफ साइट (आरओएस) विज्ञापनों की दरें, जो किसी विशेष लक्ष्‍य या मानदंड के बिना वेबसाइट के विभिन्न पृष्ठों पर दिखाई देती हैं, यहां भी फाइनल के लिए 575 रुपये तक बढ़ गई हैं, जबकि भारत के खेलों के दौरान 10 सेकंड के वीडियो विज्ञापनों के लिए यह 500 रुपये थी.

भारत के आने से बढ़ गए रेट
एनवी कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर विवेक मेनन का कहना है कि आठ साल बाद लौटने वाला यह टूर्नामेंट एक मिनी वर्ल्ड कप जैसा है. भारत के फाइनल में पहुंचने से दर्शकों की संख्या में भारी इजाफा होगा, जिससे बाकी मैचों के लिए प्रीमियम विज्ञापन दरें आकर्षित हो गई हैं. भारत के फाइनल में पहुंचने से विज्ञापन दरें आसमान पर जा पहुंची हैं. भारत के मैचों के लिए विज्ञापन दरें 10 सेकंड के स्लॉट के लिए 20-25 लाख रुपये के बीच थीं और कनेक्टेड टीवी के लिए यह लगभग 10-15 लाख रुपये थी.

भारत-पाक मैच का विज्ञापन सबसे ज्‍यादा
मेनन के अनुसार, भारत-पाकिस्तान मैच के लिए विज्ञापन स्लॉट 10 सेकंड के लिए 50 लाख रुपये तक पहुंच गया था. भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया, जो एक एकतरफा मुकाबला साबित हुआ. डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर भारत के मैचों के लिए विज्ञापन दरें 500 रुपये प्रति सीपीएम थीं, जो गैर-भारत मैचों के लिए 250 रुपये के मुकाबले दोगुनी हो गई. मीडिया केयर ब्रांड सॉल्यूशंस के निदेशक यासीन हमिदानी ने बताया कि भारत के मैचों के दौरान 10 सेकंड के स्लॉट के लिए कनेक्टेड टीवी (सीटीवी) की दर 15 लाख रुपये थी.

कितना पैसा कमाने का अनुमान
व्हाइट रिवर्स मीडिया के लीड-स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप्स एंड ग्रोथ रॉबिन थॉमस ने कहा कि इस टूर्नामेंट से कुल मिलाकर लगभग 1,500 करोड़ रुपये का विज्ञापन राजस्व आने की उम्मीद है. एलारा कैपिटल के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट करण तौरानी ने कहा कि अनुकूल मैच समय भी दर्शकों और विज्ञापनदाताओं की रुचि बढ़ाने में भूमिका निभा रहे हैं. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) के विश्लेषण के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले तीन मैचों ने 11 करोड़ टीवी दर्शक दर्ज किए. भारत बनाम पाकिस्तान मैच ने 60.2 करोड़ व्यूज दर्ज किए.

आईपीएल कराएगा ज्‍यादा कमाई
आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबले आईपीएल टीवी और डिजिटल प्‍लेटफॉर्म को ज्‍यादा कमाई कराता है.
आईपीएल से टीवी और डिजिटल को मिलाकर लगभग 4,500-5,000 करोड़ रुपये की कमाई होने का अनुमान है. वहीं, आईसीसी का हिस्सा आईपीएल की विज्ञापन कमाई का 30-35 फीसदी (लगभग 1,575-1,750 करोड़ रुपये) हो सकता है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी एक आकर्षक इवेंट है, लेकिन इसमें भारत के मैचों की संख्या सीमित होती है, जिसका असर विज्ञान से कमाई पर भी दिखता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 06, 2025, 12:48 IST

homebusiness

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले ही जीत गईं कंपनियां! दोगुना हो गया विज्ञापन रेट

Read Full Article at Source