छठ के बाद छुट्टी कैसे लें...चुनाव ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे

2 weeks ago

Last Updated:October 06, 2025, 17:38 IST

Bihar Chunav Date 2025: बिहार चुनाव की तारीखें आते ही सोशल मीडिया पर छठ पर्व को लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं आने लगीं. यूजर्स बोले- “छठ के दो दिन बाद करा देते तो छुट्टी नहीं लेनी पड़ती.”

छठ के बाद छुट्टी कैसे लें...चुनाव ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजेबिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है.

Bihar Chunav Date 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आखिरकार हो गया है. चुनाव आयोग ने सोमवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी कि इस बार 243 सीटों पर सिर्फ दो चरणों में चुनाव होंगे. यह राज्य के इतिहास में पहली बार है जब इतना बड़ा चुनाव इतने कम चरणों में पूरा होगा. तारीखों के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. ज्यादातर लोगों की चिंता थी छठ के बाद इतने दिनों की छुट्टी कैसे लें. एक यूजर ने तो लिखा छठ के बाद बॉस से एक्स्ट्रा छुट्टी कैसे लें…

बता दें कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. लेकिन जैसे ही तारीखों का ऐलान हुआ, ट्विटर और फेसबुक यूज़र्स ने माहौल हल्का-फुल्का बना दिया. छठ पर्व के कुछ दिन गैप के बाद वोटिंग शेड्यूल देखकर लोगों ने मजे में कहा, “दो दिन और बाद करा देते तो बॉस से एक्स्ट्रा छुट्टी नहीं लेनी पड़ती!”

छठ के इतने दिन बाद चुनाव! नेटिजन्स बोले– ‘छठिया घाट से सीधा वोटिंग बूथ जाते तो अच्छा होता’
बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ की तारीख इस बार 28 अक्टूबर को है. यानी महापर्व के कुछ ही दिन बाद वोटिंग का माहौल बन जाएगा. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर मजेदार पोस्ट किए हैं-

“पहले सूर्य देव को अर्घ्य, फिर EVM को वोट यही है बिहार की असली डबल ड्यूटी.”

“छठ घाट से सीधा पोलिंग बूथ जाते तो… वोटिंग में भी भावना आ जाती.”

X पर #BiharChunav और #ChhathPuja दोनों ट्रेंड करने लगे. कुछ यूजर्स ने लिखा- “चुनाव आयोग को भी पता है कि छठ के बाद बिहारी फुल एनर्जी में होता है, इसलिए उसी टाइम पर वोटिंग रखी है.”

इतिहास में पहली बार सिर्फ दो चरणों में चुनाव
इस बार बिहार चुनाव को सिर्फ दो फेज में समेटने का फैसला हुआ है. पहले चरण में करीब 120 सीटों पर मतदान होगा, जबकि बाकी 123 सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग कराई जाएगी. चुनाव आयोग ने कहा है कि यह फैसला छठ पर्व और त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि लोग धार्मिक कार्यक्रमों के बीच भी लोकतंत्र का पर्व मना सकें.

पॉलिटिकल पार्टियों की राय भी आई सामने
राजनीतिक दलों ने भी इस शेड्यूल पर सहमति जताई है. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, सभी दल चाहते थे कि छठ पर्व से पहले या उसके तुरंत बाद चुनाव कराया जाए, ताकि लोग आसानी से वोट डाल सकें और त्योहार का उल्लास बना रहे.

एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “इससे पहले चुनाव कराना लॉजिस्टिकली मुश्किल था. यह शेड्यूल हर दृष्टि से संतुलित है- धार्मिक, सामाजिक और प्रशासनिक.”

सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार
मीम्स की दुनिया में भी इस ऐलान ने आग लगा दी.
एक यूजर ने लिखा- “EVM में भी ठेकुआ डाल दो, वोटिंग का स्वाद और बढ़ जाएगा.” दूसरे ने कहा- “छठी मइया के अर्घ्य के बाद EVM के बटन पर क्लिक… यही है बिहार का न्यू रिचुअल.”

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 06, 2025, 17:38 IST

homenation

छठ के बाद छुट्टी कैसे लें...चुनाव ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे

Read Full Article at Source