Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 14:14 IST
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के अभिषेक अवस्थी ऑस्ट्रेलिया में मेयर हैं. वह आजकर घर आए हुए हैं. अभिषेक 15 साल पहले ऑस्ट्रेलिया गए थे और अब वहीं पर सैटल हो गए हैं.
मंडी के युवक ऑस्ट्रेलिया में मेयर चुए गए थे.
हाइलाइट्स
अभिषेक अवस्थी मंडी और ऑस्ट्रेलिया को सिस्टर सिटी बनाना चाहते हैं.मंडी नगर निगम ने अभिषेक अवस्थी को सम्मानित किया.अभिषेक अवस्थी ग्रेटर बेंडिगो शहर में डिप्टी मेयर हैं.मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के 41 वर्षीय अभिषेक अवस्थी इन दिनों अपने पैतृक घर मंडी आए हुए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो शहर में डिप्टी में हैं. मंडी पहुंचने पर नगर निगम मंडी ने उन्हें शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि वह 15 साल पहले ऑस्ट्रेलिया गए थे और वहीं सैटल हो गए.
अभिषेक अवस्थी ने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि मंडी और ऑस्ट्रेलिया को किसी न किसी माध्यम से सिस्टर सिटी के तहत जोड़ा जाए, लेकिन इसके लिए सरकारों का सहयोग भी जरूरी है. यदि ऐसा होता है तो मंडी के चुने हुए जनप्रतिनिधि और यहां के लोग वहां जा सकेंगे और वहां के जनप्रतिनिधि और अन्य लोग मंडी आकर यहां की संस्कृति, सभ्यता और विकास कार्यों के बारे में काफी कुछ सीख सकेंगे. इससे अच्छे कार्यों को अपनाकर विकास की नई गाथा भी लिखी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि वे पिछले 14 वर्षों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं और वहां की कई बातें मंडी की संस्कृति से मिलती-जुलती हैं.
नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने अभिषेक अवस्थी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह मंडी के लिए गर्व की बात है कि यहां का होनहार बेटा विदेशी जमीन पर कामयाबी के झंडे गाड़ रहा है. वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया के नियमों के बारे में जानकारी दी जिसमें जनसहभागिता अधिक रहती है. ऐसी ही जनसहभागिता की जरूरत यहां पर भी है तभी शहर को विकास के मामले में आगे ले जाया जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी के अभिषेक अवस्थी काउंसिलर का चुनाव जीत गए हैं.
उन्होंने कहा कि यदि सिस्टर सिटी के तहत कोई प्रस्ताव सिरे चढ़ता है तो इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा और इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. मौके पर अभिषेक अवस्थी के पिता सुरेंद्र पाल शर्मा और माता चंपा शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि आज उनका बेटा विदेशी धरती पर अपने देश का नाम रोशन कर रहा है. बेटे की कामयाबी से वे बेहद खुश हैं और भविष्य में अपने बेटे को और ऊंचाइयों पर देखना चाहते हैं. उधर, मौके पर नगर निगम मंडी की डिप्टी मेयर माधुरी कपूर, पार्षदगण, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और अभिषेक अवस्थी की धर्मपत्नी सहित परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 14:14 IST