जगदीप धनखड़ का इस्तीफा... जो दिख रहा, उससे अधिक है कहानी, जानिए इनसाइड स्टोरी

6 hours ago

Last Updated:July 22, 2025, 09:09 IST

Jagdeep Dhankhar News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया. जगदीप धनखड़ ने तीन साल से कम समय तक सेवा की. अब नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा.

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा... जो दिख रहा, उससे अधिक है कहानी, जानिए इनसाइड स्टोरीउपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा, जानिए अंदर की कहानी.

हाइलाइट्स

जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया.धनखड़ ने तीन साल से कम समय तक सेवा की.नए उपराष्ट्रपति का चुनाव जल्द होगा.

Jagdeep Dhankhar Resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को इस साल मार्च में हृदय संबंधी बीमारियों के कारण चार दिनों के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. वह अस्पताल से स्वस्थ लौटे थे. लेकिन सोमवार को एक चौंकाने वाली घोषणा में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया. जी हां, जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे से हलचल बढ़ी हुई है.

74 साल के जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं और चिकित्सा सलाह का पालन कर रहे हैं. यह अप्रत्याशित घटनाक्रम सोमवार को पहले हुई एक चर्चा के बाद आया है, जिसमें प्रधानमंत्री और सीनियर मंत्री संसद में एकांत में बैठे थे और संभवतः इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे. ऐसा लगता है कि इस कदम के पीछे जो दिख रहा है, कहानी उससे कहीं ज्यादा है.

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में तीन साल से कम समय तक सेवा की है. करीब 4 बजे उनके कार्यालय ने 23 जुलाई को जयपुर की आधिकारिक यात्रा की योजना के बारे में एक बयान जारी किया. जगदीप धनखड़ सदन में भी उपस्थित थे, जहां उन्होंने जस्टिस यशवंत वर्मा के महाभियोग की मांग करने वाले 50 से अधिक सांसदों की ओर से हस्ताक्षरित पत्र प्राप्त करने की घोषणा की. इस पत्र पर विपक्षी सांसदों के दस्तखत थे और जगदीप धनखड़ ने इसे स्वीकार किया. उन्होंने फिर सचिव-जनरल को मामले को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया.

सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति ने बिना किसी पूर्व नियुक्ति के राष्ट्रपति भवन में अचानक आकर अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया. अब सवाल है कि आखिर उन्होंने अचानक इस्तीफा क्यों दिया? संसद के गलियारों में जगदीप धनखड़ की हाल ही में कांग्रेस के कई विपक्षी नेताओं के साथ निकटता के बारे में चर्चा हो रही थी. उन्होंने पिछले सप्ताह वीपी एन्क्लेव में मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी और रविवार को अरविंद केजरीवाल के साथ भी बैठक की थी. न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एनजेएसी जैसी संस्था की वापसी के लिए जगदीप धनखड़ का अभियान भी सरकार के साथ मेल नहीं खाता था.

कौन हैं जगदीप धनखड़?

साल 1951 में राजस्थान के झुंझुनू जिले में जन्मे धनखड़ एक किसान परिवार से हैं. उन्होंने 1979 में राजस्थान बार में दाखिला लिया. सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों में राज्य के सीनियर अधिवक्ता के रूप में अभ्यास किया, और राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में सेवा की.

जगदीप धनखड़ का सियासी सफर

1990 के दशक में राजनीति में प्रवेश करते हुए वह जनता दल के साथ झुंझुनू से लोकसभा सांसद चुने गए और चंद्रशेखर सरकार में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में सेवा की. वह 2003 में भाजपा में शामिल हो गए. 2019 में उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया, जहां उनका ममता बनर्जी सरकार के साथ अक्सर टकराव होता रहा.

कब बने उपराष्ट्रपति?

जगदीप धनखड़ 2022 में भारत के 14वें उपराष्ट्रपति चुने गए. उन्होंने 11 अगस्त 2022 को पद की शपथ ली. उनके नेतृत्व को दृढ़ता और कभी-कभी पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण के लिए जाना गया. इसके कारण दिसंबर 2024 में विपक्षी दलों की ओर से एक अभूतपूर्व महाभियोग प्रस्ताव दायर किया गया. जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के इस कदम से गहरी निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वह आहत महसूस कर रहे हैं. कुछ विपक्षी सांसदों जैसे कि कल्याण बनर्जी ने संसद के गेट पर धनखड़ की नकल की, जिससे उनके विपक्ष के साथ विवादास्पद संबंध उजागर हुए.

अब कितने दिन के भीतर चुनाव?

सरकार को अब अगले 60 दिनों के भीतर एक नए उपराष्ट्रपति का चुनाव करना होगा. जगदीप धनखड़ का इस्तीफा संसद के महत्वपूर्ण मानसून सत्र के पहले दिन आया है. जहां ऑपरेशन सिंदूर और जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही पर चर्चा होनी है. राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश धनखड़ के बाकी मानसून सत्र के लिए उनकी जगह लेंगे. चुनाव आयोग जल्द ही उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेगा. इस चुनाव में केवल लोकसभा और राज्यसभा के सांसद गुप्त मतदान और आनुपातिक प्रणाली का उपयोग करके वोट देते हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार अगले उपराष्ट्रपति के रूप में किसे चुनेगी.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा... जो दिख रहा, उससे अधिक है कहानी, जानिए इनसाइड स्टोरी

Read Full Article at Source