जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? कांग्रेस ने चल दी नई चाल

7 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 10:52 IST

Jagdeep Dhankhar Resignation : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस और विपक्षी दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? कांग्रेस ने चल दी नई चालकांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी उपराष्ट्रपति के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में है.

हाइलाइट्स

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति को लेकर तेजकांग्रेस अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए रणनीति बना रही है.धनखड़ के इस्तीफे पर खरगे बोले- दाल में कुछ काला है.

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. विपक्षी दलों ने इस पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार मैदान में उतारने की तैयारी में है, लेकिन वह इस बार गठबंधन के सभी साथियों से चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला करेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”धनखड़ की सेहत बिल्कुल ठीक है. दाल में कुछ काला है.’ वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, ‘परसो 5.30 बजे तक धनखड़ साहब एक्टिव थे. तीन घंटे के अंदर क्या हुआ? सतपाल मालिक की तरह धनखड़ साहब भी एक-दो हफ्ते में सच्चाई बताएंगे. उसके बाद ही पता चलेगा.’

उपराष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस का प्लान

उधर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘जहां तक उपराष्ट्रपति चुनाव की बात है, हम पहले भी उम्मीदवार उतार चुके हैं और इस बार भी ऐसा करने को तैयार हैं. हम चाहते हैं कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी गठबंधन दलों से बात कर एक साझा रणनीति बनाएं.’

उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘हम सरकार से भी इस मसले पर बातचीत के लिए तैयार हैं. एक सर्वसम्मत उम्मीदवार लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत होता है, लेकिन मोदी सरकार का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि वो ऐसे मामलों में विपक्ष से बातचीत नहीं करती और अकेले ही फैसला लेती है.’

उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष

कांग्रेस की मानें तो फिलहाल उनकी रणनीति इस बात पर निर्भर करेगी कि सरकार की ओर से इस मुद्दे पर क्या पहल होती है. अगर सरकार विपक्ष से संवाद करती है तो कांग्रेस सहमति के रास्ते पर भी चलने को तैयार है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो विपक्ष मिलकर अपना साझा उम्मीदवार मैदान में उतार सकता है.

इस बीच विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के कई घटक दलों के बीच भी अनौपचारिक स्तर पर बातचीत शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि अगर सरकार ने विपक्ष से परामर्श नहीं किया तो विपक्ष की ओर से एक मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारा जा सकता है, जिससे सत्ता पक्ष को कड़ी टक्कर दी जा सके.

अगले 24 घंटे में हो सकता है बड़ा ऐलान

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्य करते हैं, ऐसे में भाजपा-एनडीए और विपक्ष दोनों ही खेमों की रणनीति बेहद अहम होगी. आने वाले दिनों में इस मसले पर सियासी समीकरण और भी दिलचस्प होने की संभावना है.

संसद सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज़18 को बताया कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया एक महीने में पूरी होने की उम्मीद है. खबर है कि निर्वाचन आयोग आज या अगले 24 घंटों में यह प्रक्रिया शुरू कर सकता है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान या अधिसूचना जारी नहीं की गई है.

धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा?

जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया और कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं.

उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है. इस पद पर आसीन व्यक्ति का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है, लेकिन वह कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद, उत्तराधिकारी के पदभार ग्रहण करने तक पद पर बना रह सकता है. उधर समाचार एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया था कि उपराष्ट्रपति का खाली पद ‘जल्द से जल्द’ भरे जाने की उम्मीद है, हालांकि इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई गई.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? कांग्रेस ने चल दी नई चाल

Read Full Article at Source