जनरल टिकट पर धक्‍का-मुक्‍की करके गांव जाने की जरूरत नहीं, सीट पर होगी यात्रा

12 hours ago

Last Updated:March 26, 2025, 07:12 IST

General Ticket Passengers News- ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. भारतीय रेलवे ने इनको राहत देने के लिए कई प्‍लान बना रहा है, इन पर मंथन भी शुरू हो चुका है. जानें रेलवे के...और पढ़ें

जनरल टिकट पर धक्‍का-मुक्‍की करके गांव जाने की जरूरत नहीं, सीट पर होगी यात्रा

अ‍नरिजर्व टिकट पर यात्रा करने वालों को राहत देने की तैयारी.

हाइलाइट्स

त्‍योहारों और छुट्टियों के दौरान स्‍टेशनों पर होती है भीड़ प्‍लान से भीड़ को नियंत्रित करने में मिलेगी मददरेलवे ने प्‍लान पर शुरू किया मंथन

नई दिल्‍ली. बिना रिजर्वेशन यात्रा करने वाले लोगों को जनरल कोच में घुसने के लिए मशक्‍कत करनी पड़ती है. अगर वो कोच में अंदर घुस गए तो सीट मिल पाना मुश्किल होता है. तमाम लोगों को फर्श पर बैठकर तो तमाम लोगों को खड़े खड़े ही यात्रा पूरी करनी होती है. ऐसे यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है. रेलवे इनके लिए खास प्‍लान बना रहा है, जिसे जानकर आप भी गदगद हो जाएंगे. आइए जानें-

नई दिल्‍ली स्‍टेशन में रविवार रात को अचानक भीड़ बढ़ गयी थी. हालात को देखते हुए भारतीय रेलवे अलर्ट हो गया और जल्‍द ही हालात नियं‍त्रण में कर लिया. इससे पूर्व 15 फरवरी को महाकुंभ के दौरान नई दिल्‍ली स्‍टेशन में भगदड़ मच गयी थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी थी. रेलवे मंत्रालय के अनुसार रिजर्वेशन टिकट पर यात्रा करने वालों की संख्‍या सीमित होती है, लेकिन अनरिजर्व टिकट पर यात्रा करने वालों की संख्‍या कोचों की तुलना में काफी होती है. इस वजह से स्‍टेशनों पर भीड़ बढ़ जाती है और भगदड़ होने की आशंका रहती है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेलवे जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों के लिए प्‍लान बना रहा है, जो देश के ऐसे स्टेशनों पर लागू किया जाएगा, जहां पर यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है. इसमें नई दिल्‍ली के अलावा, मुंबई, सूरत, पुणे शामिल हैं.

ये हैं रेलवे का प्‍लान नंबर-1

जब एक रूट पर कुछ समय के अंतरात में तीन-चार ट्रेनें शेड्यूल हों लेकिन किसी कारणवश लेट होती हैं तो ऐसे में तत्‍काल जनरल स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन उस रूट के प्रमुख स्‍टेशन तक जाएगी. मसलन दिल्‍ली से बिहार के अलग अगल शहरों को जाने के लिए टेनें शेड्यूल हैं, लेकिन लेट होती हैं तो जनरल स्‍पेशल ट्रेन पटना या हाजीपुर तक जाएगी. यात्री इन दोनों प्रमुख शहरों से अपने अपने गंतव्‍य को जा सकते हैं. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस तरह पटना के अलावा कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी जाने वाले यात्री भी इस ट्रेन में सवार हो चले जाएंगे. इससे शुरआती स्‍टेशन पर भीड़ कम हो जाएगी.

प्‍लान नंबर-2

रेलवे इस पर भी मंथन कर रहा है कि जनरल टिकट कोचों की क्षमता से केवल डेढ़ गुना अधिक ही टिकट बेचे जाएंगे, जिससे निर्धारित संख्‍या में ही यात्री प्‍लेटफार्म ही पहुंच पाएं, अधिक संख्‍या में न पहुंचे.

प्‍लान नंबर -3

यात्रियों को जनरल टिकट देते समय ट्रेन का नाम पूछकर उसमे ट्रेन नंबर दिया जाए, जिससे यात्री तभी प्‍लेटफार्म पर प्रवेश कर पाएगा, जब उस ट्रेन का टाइम होगा. इससे भी भीड़ का नियंत्रण करने में मदद मिलेगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 25, 2025, 06:00 IST

homenation

जनरल टिकट पर धक्‍का-मुक्‍की करके गांव जाने की जरूरत नहीं, सीट पर होगी यात्रा

Read Full Article at Source