Last Updated:May 27, 2025, 21:02 IST
Kamal haasan shivarajkumar hug story: कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में मूवी का ऑडियो लॉन्च हुआ जिसमें उनके पुराने दोस्त शिवराजकुमार भी दिखे. उन्होंने याद किया ज...और पढ़ें

हाइलाइट्स
पुराने दोस्त हैं कमल हासन और शिव राजकुमारठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च पर याद किए पुराने दिनकमल हासन के बड़े फैन भी हैं कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमारनई दिल्लीः ठग लाइफ के निर्माताओं ने हाल ही चेन्नई में एक भव्य ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार की कमल हासन के प्रति गहरी प्रशंसा और दोस्ती को भी दिखाया गया. शिवराजकुमार ने अपनी पहली मुलाकात की कहानी साझा की और बचपन की एक कभी न भूलने वाली मुलाकात को याद किया.
कमल हासन की हर मूवी को पहले दिन देखते हैं शिव राजकुमार
शिवराजकुमार ने बताया, ‘एक दिन, वह हमारे घर आए और मेरे पिताजी से बात कर रहे थे. मैं वहीं खड़ा होकर चुपचाप उन्हें निहार रहा था. उन्होंने मुझे देखा और यह जानने के बाद कि मैं अपने पिताजी का बेटा हूं, वे मेरे पास आए और मुझसे हाथ मिलाया. मैंने पूछा कि क्या मैं उन्हें गले लगा सकता हूं और उन्होंने खुशी से हां कर दिया. उसके बाद, मैंने तीन दिनों तक स्नान नहीं किया. मैं चाहता था कि उनकी खुशबू और गंध मुझ पर बनी रहे. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक उन्होंने आगे बताया कि वो अभी भी कमल हासन की हर फिल्म का फर्स्ट-डे-फर्स्ट-शो देखना पसंद करते हैं. कमल के फोन कॉल के बारे में शिवराजकुमार हाल ही में अभिनेता ने कैंसर से संबंधित सर्जरी के कारण अपने जीवन में एक भावनात्मक दौर से गुजरा, जिसके दौरान उन्हें कमल हासन का एक कॉल आया जिसके बारे में मैंने सोचा ही नहीं था.
कमल हासन के कॉल से फूली नहीं समाई शिव राजकुमार की खुशी
शिवराजकुमार ने आगे बताया, जब कमल हासन का कॉल आया तब वो मियामी में थे, और कमल ने उन्हें शिकागो से कॉल किया. कमल ने गहरी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बातचीत के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए. शिवराजकुमार ने कहा कि कॉल उनके दिवंगत पिता से बात करने जैसा था और इससे उन्हें बहुत सुकून मिला.
‘ठग लाइफ’ के बारे में
मणिरत्नम द्वारा निर्देशित, ठग लाइफ में सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, नासिर, महेश मांजरेकर और अली फज़ल भी हैं. एआर रहमान इस फिल्म के संगीत निर्देशक हैं, जो 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
जब कमल हासन से गले लगा 62 साल का ये हीरो, तब 3 दिन नहीं नहाया, अब किया खुलासा