Last Updated:May 17, 2025, 17:31 IST
PIB Fact Check Rahul Gandhi Claim: PIB ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के कथित बयान का खंडन किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. राहुल गांधी और केरल कांग्रेस के सवालों के बीच PIB ने साफ किया कि विदेश मंत्री ने ऐसा...और पढ़ें

राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर पर सवालों का खंडन करते हुए PIB ने स्पष्ट किया कि विदेश मंत्री जयशंकर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. (फोटो X)
हाइलाइट्स
PIB ने राहुल गांधी के दावे को फेक न्यूज बताया.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.फेक न्यूज से राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे.PIB Fact Check Rahul Gandhi Claim: प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिए गए कथित बयान का पूरी तरह से खंडन किया है. यह खंडन राहुल गांधी और केरल कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर उठाए गए सवालों के जवाब में आया है. राहुल गांधी ने X पर सवाल किया था कि क्या भारत ने पहलगाम आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान को ऑपरेशन के बारे में सूचना दी थी. अगर हां तो किसने अनुमति दी और इसके चलते वायुसेना को कितना नुकसान हुआ. केरल कांग्रेस ने भी एक वीडियो शेयर किया था. इसमें दावा किया गया था कि विदेश मंत्री जयशंकर ने ऐसा बयान दिया है. साथ ही केरल कांग्रेस ने सवाल उठाया था कि क्या यह वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा बनाया गया है.
PIB ने इस पूरी बात को गलत बताया और X पर स्पष्ट किया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. PIB ने कहा, “सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री के हवाले से कहा जा रहा है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को पहले से सूचना दी थी. यह जानकारी गलत है. विदेश मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.”
Social media posts quoting EAM @DrSJaishankar are implying that India gave advance information to Pakistan about #OperationSindoor#PIBFactCheck
▶️ EAM is being misquoted, and he has not made this statement
🔗https://t.co/DQriAgE56e https://t.co/05OiwE3kdV
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 16, 2025
कब शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद कांग्रेस के उस समय शुरू हुआ जब केरल कांग्रेस इकाई ने एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें विदेश मंत्री के कथित बयान को नोटबंदी जैसे अन्य विवादित घटनाओं से जोड़कर एक राजनीतिक तंज कसा गया. राहुल गांधी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान को पहले से सूचना देना एक अपराध है और इसके लिए जिम्मेदारों की पहचान होनी चाहिए. उन्होंने यह भी पूछा कि ऑपरेशन के कारण वायुसेना को कितना नुकसान हुआ.
Informing Pakistan at the start of our attack was a crime.
EAM has publicly admitted that GOI did it.
1. Who authorised it?
2. How many aircraft did our airforce lose as a result? pic.twitter.com/KmawLLf4yW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2025
PIB के इस खंडन से साफ हो गया है कि विदेश मंत्री जयशंकर के नाम से जो बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वह पूरी तरह से झूठा है. इस घटना ने फेक न्यूज के फैलाव और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी के गलत उपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर जब मामला देश की सुरक्षा और कूटनीति से जुड़ा हो तब ऐसे फेक बयान और वीडियो से बचाव बेहद जरूरी हो जाता है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान फैला रहा फेक न्यूज
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में पाकिस्तान प्रायोजित फेक न्यूज का दौर तेजी से बढ़ा है. ये फेक न्यूज भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने और आतंकवाद के खिलाफ भारत के कदमों को बदनाम करने की कोशिश करता है. PIB ने इस फेक न्यूज से लगातार लड़ाई लड़ी है और हर झूठी खबर का सटीक और समय पर खंडन किया है. PIB के इस प्रयास ने सोशल मीडिया पर फैली गलत सूचनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभाई है और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर फैल रही अफवाहों को नियंत्रित करने में मदद की है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi