जयपुर अग्निकांड: रिटायर्ड IAS करणी सिंह भी लापता, घटनास्थल पर मिली जली कार

9 hours ago

जयपुर. जयपुर में अजमेर एक्सप्रेस-वे पर भांकरोटा में हुए भीषण अग्निकांड के बाद राजस्थान के एक रिटायर्ड आईएएस करणी सिंह राठौड़ भी लापता हैं. उनकी कार घटनास्थल पर पूरी तरह से जली हुई मिली है. हादसे के समय वे अजमेर रोड स्थित फार्म हाउस से जयपुर लौट रहे थे. उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है. पुलिस की तलाश में भी वे कहीं मिले. हादसे में मारे गए 14 लोगों में से अभी तक केवल 9 शिनाख्त हो पाई है. शेष पांच शव बुरी तरह से जल चुके हैं.

पुलिस अब घटनास्थल से लापता हुए लोगों के परिजनों और शवों के डीएनए सैम्पल मैच करवाकर शवों की पहचान करने की कोशिश करेगी. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रिटायर्ड आईएएस करणी सिंह के मोबाइल की लोकेशन हादसे वाली जगह बंद आ रही है. उनकी कार घटनास्थल पर पूरी तरह जली हुई मिली है. सेवानिवृत्त आईएएस करणी सिंह चूरू जिले के रहने वाले हैं.

Jaipur Fire Incident : LPG गैस टैंकर को टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर था ‘आदतन’ लापरवाह, जानें पूरी कुंडली

पांच शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है
पुलिस के अनुसार ऐसे में आशंका है कि कहीं वे भी इस हादसे के शिकार तो नहीं हो गए. एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखे पांच शव बुरी तरह से जले हुए हैं. उनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. अब लापता हुए लोगों के परिजनों और शवों के डीएनए सेम्पल लेकर उनका मिलान करवाया जाएगा ताकि शवों की शिनाख्त हो सके. जैसे-जैसे शवों की शिनाख्त होती जा रही है पुलिस उनको उनके परिजनों के सुपुर्द कर रही है.

हादसे में दो बसें भी जल गई थी
इस हादसे में दो बसें भी जल गई थी. इनमें एक स्लीपर बस थी. उस बस में सवार एक शख्स की मौत हो चुकी है. हादसे में एलपीजी गैस भरे टैंकर और उसे टक्कर मारने वाला ट्रक समेत कुल करीब 40 वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. इन वाहनों के केवल लोहे के ढांचे ही बचे हैं. कई वाहनों में सवार लोग आग की लपटों में घिर जाने के बाद बाहर नहीं निकल पाए. हादसे में जले में लोगों में से करीब आधा दर्जन की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

Tags: Big accident, Big news, Crime News

FIRST PUBLISHED :

December 21, 2024, 12:11 IST

Read Full Article at Source