Last Updated:March 06, 2025, 19:58 IST
जयशंकर की सुरक्षा में चूक के मामले में विदेश मंत्रालय ने भारत में तैनात ब्रिटिश राजदूत को समन किया है. उनसे जवाब मांगा जाएगा कि आखिर ये कैसे हुआ और विरोध दर्ज कराया जाएगा.

जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश उच्चायोग को तलब किया.
हाइलाइट्स
ब्रिटेन में जयशंकर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था.इसके बाद विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन से कड़ी नाराजगी जताई थी.साफ कहा था कि इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं.विदेश मंत्री एस जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को भारत ने गंभीरता से लिया है. विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन की राजदूत तो समन किया है. उनके कड़ा विरोध जताने की तैयारी है. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन की सरकार को साफ चेताया था कि इस तरह की गलती बर्दाश्त के बाहर है. हम अपेक्षा करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी.
भारत के सख्त रुख के बाद ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा, हम विदेश मंत्री की यूके यात्रा के दौरान कल चैथम हाउस के बाहर हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं. यूके शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों को डराने, धमकाने या बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए तेजी से काम किया, और हम अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुरूप अपने सभी राजनयिक आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
क्या हुआ था तब
उच्चायोग के बयान के बावजूद भारत नहीं माना. सूत्रों के मुताबिक, अब विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन की राजदूत क्रिस्टीना स्कॉट को समन किया है. इस पर ऑफिशियल बयान कुछ देर बाद आ सकता है. दरअसल, जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान खालिस्तान समर्थकों का एक समूह तिरंगा और लाउडस्पीकर लेकर लंदन के चैथम हाउस के बाहर नारेबाजी कर रहा था. जब जयशंकर वहां से निकल रहे थे, तभी एक शख्स उनकी कार की ओर दौड़ा. हालांकि, पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया तो उसने पुलिस के सामने ही तिरंगे का अपमान करना शुरू कर दिया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 19:58 IST