बर्लिनकुछ ही क्षण पहले
कॉपी लिंकCCTV फुटेज में एक कार हाई स्पीड कार लोगों को रौंदते हुए निकल रही है।
जर्मनी के मैगडेबर्ग में शुक्रवार को क्रिसमस मार्केट में एक शख्स ने लोगों पर कार चढ़ा दी। घटना में एक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और लोगों से घटना स्थल से दूर रहने की अपील की है।
यह घटना 19 दिसंबर 2016 को बर्लिन में हुई एक बड़ी आतंकी घटना की याद दिलाती है, जब एक इस्लामिक चरमपंथी ने ट्रक से क्रिसमस बाजार में भीड़ पर हमला किया था। घटना में तब 13 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। उस हमलावर को कुछ दिनों बाद इटली में पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया था।