जापान और दक्षिण कोरिया में रोड शो करेगी राजस्‍थान सरकार, क्‍या है इसका मकसद

2 weeks ago

हाइलाइट्स

राजस्‍थान सरकार ने विदेशी निवेश लाने का प्‍लान बनाया है. इसके लिए जापान और दक्षिण कोरिया में रोड शो करेगी. इसके बाद यूरोपीय देशों में भी रोड शो करने की तैयारी है.

नई दिल्‍ली. राजस्‍थान की भाजपा सरकार ने प्रदेश में रोजगार और निर्यात बढ़ाने के लिए बड़ा प्‍लान बनाया है. सरकार ने कहा कि वह पहली बार अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर रोडशो करने जा रही है. इसका मकसद राज्‍य में निवेश लाना और रोजगार पैदा करना है. यह रोडशो ‘राइजिंग राजस्‍थान’ अभियान के तहत किया जाएगा और प्रदेश में विदेशी निवेश को आकर्षित करना इसका प्रमुख मकसद होगा.

राजस्‍थान सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से दक्षिण कोरिया व जापान सहित कई देशों में ‘रोड शो’ किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने काह कि ‘राइजिंग राजस्थान’ सम्मेलन से राजस्थान में निवेश के नए द्वार खुलेंगे.

ये भी पढ़ें – भारत में दूसरी नहीं कोई ऐसी कंपनी, सरकार बेच रही हिस्सेदारी, आपके पास भी खरीदने का मौका

कब होगा रोड शो
मुख्‍यमंत्री शर्मा ने कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक सम्मेलन में बड़े निवेशकों को लाने के लिए राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशक ‘रोड-शो’ करने जा रही है. इसके तहत 9—10 सितंबर को दक्षिण कोरिया और 11 से 13 सितंबर तक जापान में रोड-शो होगा. इनमें निवेशकों को बुनियादी ढांचा, रसायन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

यूरोप में भी होगा रोड शो
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार ब्रिटेन, जर्मनी एवं संयुक्त अरब अमीरात जैसे कई देशों में भी इस तरह के रोड शो का आयोजन करेगी. इस महीने राज्य सरकार दिल्ली में भी रोड-शो का आयोजन करने जा रही है. इसका मकसद राज्‍य में निवेश बढ़ाकर उत्‍पादन और रोजगार को गति देना है.

4.5 लाख करोड़ का निवेश लाने की तैयारी
इस रोड शो का मकसद प्रदेश में 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाना है. देश और विदेश के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा कारोबारियों के साथ मुलाकात भी करेंगे. मुख्‍यमंत्री ने दावा किया है कि उनका पहला लक्ष्‍य प्रदेश में कारोबार के लायक माहौल तैयार करना है. इसके लिए कई स्‍तर पर बदलाव किए जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि अगले 5 साल में हम राजस्‍थान को 350 अरब डॉलर की इकनॉमी वाला राज्‍य बनाने का लक्ष्‍य लेकर चल रहे हैं.

Tags: Business news, Foreign investment, Investment tips

FIRST PUBLISHED :

September 4, 2024, 14:29 IST

Read Full Article at Source