नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ल्ली में अभी भी लोग नए साल का जश्न मनाने में जुटे हैं. कुछ दिनों तक इसका खुमार यूं ही सिर चढ़कर बोलता रहेगा. 31 दिसंबर की शाम से लेकर 1 जनवरी 2025 तक हजारों की संख्या में लोग इंडिया गेट, दिल्ली जू समेत अन्य पॉपुलर जगहों पर जाकर नए साल का जश्न मनाया. दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस के हजारों जवान अपना घर परिवार छोड़कर लोगों की सुरक्षा में लगे रहे. नया साल बिना किसी अप्रिय घटना के बीत जाए, इसको लेकर व्यापक इंतजाम किया गया. पुलिस ने 31 दिसंबर 2024 को खासतौर पर ‘ऑपरेशन बुलेट राजा’ चलाया था. यह अभियान 1 जनवरी 2025 की सुबह समाप्त हुआ. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए स्टंटबाज बाइकर्स को रडार पर लिया.
दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन बुलेट राजा’ के तहत 35 बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने यह कार्रवाई दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में बदले हुए साइलेंसर और स्टंट करने के साथ-साथ उपद्रव मचाने वाले बाइक सवारों के खिलाफ की. दिल्ली पुलिस का यह अभियान 31 दिसंबर 2024 की शाम को शुरू होकर 1 जनवरी 2025 की सुबह तक चला. इस दौरान पुलिसवालों ने रातभर स्टंटबाज बाइकर्स को सबक सिखाई. इसके साथ ही बाइक सही तरीके से चलाने की सीख भी दी.
रातभर चला ऑपरेशन बुलेट राजा
DCP (साउथ-ईस्ट दिल्ली) रवि कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान 31 दिसंबर की शाम को शुरू हुआ और बुधवार एक जनवरी की सुबह समाप्त हुआ. पुलिस ने लापरवाही से बाइक चलाने वाले, खासकर बदले हुए साइलेंसर वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वालों से निपटने के लिए यह अभियान शुरू किया था. दरअसल, बुलेट में ज्यादा आवाज करने वाला साइलेंसर लगाकर उसे सड़कों पर दौड़ाया जाता है. देर रात कानफोड़ू आवाज से लोगों का सोना मुहाल हो जाता है. एक जनवरी को आमतौर पर इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं. खासकर युवा जान को जोखिम में डालकर स्टंट करने से भी बाज नहीं आते हैं.
35 बाइकर्स पर एक्शन
डीसीपी रवि सिंह ने बताया कि ऑपरेशन बुलेट राजा के तहत 35 बाइक सवारों पर मोटर एक्ट की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया. ये अपराधी अवैध रूप से बदले हुए साइलेंसर का उपयोग कर रहे थे, जिससे बहुत तेज आवाज निकलती थी और अक्सर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में खतरनाक स्टंट करते थे. उन्होंने बताया कि कई अपराधियों को स्ंटट आदि को लेकर सलाह भी दी गई. पुलिस के अनुसार, नए सल की पूर्व संध्या पर अवैध गतिविधियों के लिए 673 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, 131 वाहन जब्त किए और 93 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.
Tags: Delhi news, Delhi police, Delhi Traffic Advisory
FIRST PUBLISHED :
January 1, 2025, 20:51 IST