Last Updated:August 19, 2025, 09:08 IST
Kistwar Cloud Burst: किश्तवाड़ आपदा की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिख रहे युवक की गोद में एक नौ महीने बच्ची दिख रही. जीवन बचानी की कहानी काफी रुला देनी वाली

Kistwar Cloud Burst Emotional Story: आज से पांच दिन पहले, 14 अगस्त को किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही आई थी. चसोटी, गुलाबगढ़ और मचैल माता मंदिर इलाके की उस भयावह रात को कभी भुलाया नहीं जा सकता. चारों ओर सिर्फ तबाही, चीख-पुकार और मलबे का ढेर था. लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे, रो रहे थे, मदद के लिए चिल्ला रहे थे और मलबे में अपने-अपने अपनों को ढूंढने की जद्दोजहद में जुटे थे. इस भयावह स्थिति में कोई मदद के लिए सामने आ जाए, तो उसे फरिश्ते से कम नहीं माना जा सकता.
इस आफत और मौत के खेल में एक शख्स दूसरों की जिंदगी बचाने की जंग लड़ रहे थे. उनकी एक तस्वीर उस आपदा के पल की भयावहता को दिखाती है. तस्वीर में दिख रहा है कि एक युवक एक छोटी बच्ची को गोद में लिए हुए, भागते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में तो यहीं दिख रहा है. मगर इतना काफी नहीं है. इस तस्वीर और आसपास की भयावहता, उस कहानी को जानना जरूरी है. यह तस्वीर अपने आप में एक कहानी है. इस तस्वीर में दिख रहे शख्स से न्यूज18 की टीम ने संपर्क किया. पूरी कहानी जानने की कोशिश की, जो उस तस्वीर से परे है. तस्वीर में दिख रहे युवक की पहचान भीम सिंह ठाकुर है, जो मौत के सामने सच में भीम बनकर खड़े थे.
आखों-देखी कहानी, कहानी उस वायरल तस्वीर की
किश्तवाड़ में बादल फटने (Cloudburst) के बाद जब चारों ओर तबाही मची थी, हर तरफ चीख-पुकार और मलबे के ढेर थे, उसी वक्त गुलाबगढ़ पाडर का स्थानीय युवक भीम सिंह ठाकुर आगे बढ़े और अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद में जुट गए. वह उस दौरान तबाही के बीच कूद कर लोगों की जान बचा रहे थे, जब लोग खुद की जान बचाने के लिए खतरे से दूर भाग रहे थे. भीम ने ना जाने कितने लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. मगर उनकी एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान खिंचा हैं. उनके हाथ में एक 9 महीने की बच्ची को लेकर दौड़ भाग रहे हैं. वह लोगों से, खास कर मांओं से गुहार लगा रहे थे. न्यूज18 से बात में उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत में पूरी बात बताई है.
वायरल वीडियो की सच्चाई
किश्तवाड़ आपदा में एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा था, जिसमें एक लड़का गोद में लिए नौ महीने की बच्ची को बचाने के लिए तड़प रहा हैं. दरअसल, वीडियो में दिखने वाले भीम ने न्यूज18 से बात की. भीम ने न्यूज18 को बताया कि मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिशों के बीच उसकी नजर एक मासूम बच्ची पर पड़ी. वह सिर्फ नौ महीने की थी. बच्ची बेहोश थी, ऐसा लग रहा था कि सांसें थम-सी गई हैं…, मैंने हिम्मत नहीं हारी…. अपनी जान की परवाह किए बिना उसने बच्ची को गोद में उठाया और हर संभव कोशिश करने लगा ताकि उसे दोबारा जिंदगी मिल सके.
लोगों से बच्ची की जान की गुहार लगाते रहे
इतना ही नहीं, अफरा-तफरी के माहौल में जहां लोग खुद को बचाने में जुटे थे. वहीं, भीम उन महिलाओं से भीख मांगता रहा कि कोई इस मासूम को दूध पिला दे. उस पल भीम सिंह ठाकुर किसी भगवान का रूप बनकर सामने आए. आज जब पूरा इलाका इस त्रासदी से सदमे में है, लोग कहते हैं कि शायद “Real Hero” शब्द भी भीम सिंह ठाकुर के लिए छोटा पड़ जाए. उन्होंने साबित कर दिया कि असली इंसानियत क्या होती है. कहानी पढ़ने में जितना आसान लग रही है, वो कहीं ज्यादा भावुक करने वाली है. ये बातें सुनाने हुए भीम दोबारा भावुक हो गए. उन्होंने उन पलों को याद करते हुए कहा कि मैं इसे कभी भूल नहीं सकता है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kishtwar,Kishtwar,Jammu and Kashmir
First Published :
August 19, 2025, 09:06 IST