Last Updated:August 23, 2025, 11:59 IST
Dharmasthalam Murder Rape Case: कर्नाटक के धर्मस्थल में 20 साल तक हत्या, रेप और लाशें गाड़ने के आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता को SIT ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके बयानों में गड़बड़ी पाई गई है.

कर्नाटक का धर्मस्थल… नाम सुनते ही मन में श्रद्धा, भक्ति और मंदिर की तस्वीरें आती हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से यही जगह डर, रहस्य और खून-खराबे की कहानियों में घिरी है. दावा किया गया कि यहां दो दशक तक हत्या, रेप और लाशें गाड़ने जैसे काले कारनामे हुए हैं. लेकिन, अब इस कहानी में ट्विस्ट आ गया है. जिसने ये सनसनीखेज आरोप लगाए थे, उसी शिकायतकर्ता को SIT ने गिरफ्तार कर लिया है.
कौन है ये शख्स?
गिरफ्तार शख्स धर्मस्थल में सफाईकर्मी रह चुका है. उसने कहा था कि 1995 से 2014 तक काम करते हुए उसने अपनी आंखों से खौफनाक घटनाएं देखीं. दावा था कि उसे महिलाओं और बच्चों समेत कई लाशों को जबरदस्ती दफनाने पर मजबूर किया गया था. कुछ शवों पर रेप के भी निशान मिले थे. इतना ही नहीं, उसने कोर्ट के सामने जाकर ये कबूल भी कर लिया है.
पुलिस की पड़ताल और गिरफ्तारी
अब तक की जांच में एसआईटी को शिकायतकर्ता के बयान और दस्तावेजों में भारी गड़बड़ मिली है. शुक्रवार देर रात तक घंटों पूछताछ हुई और उसे फिर गिरफ्तार किया गया. उसके बाद मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भी भेजा गया.
एसआईटी प्रमुख प्रणव मोहंती और उनकी टीम धर्मस्थल इलाके की खुदाई भी कर चुकी है. नदी किनारे कई जगह जमीन खोदी गई है. अब तक दो जगहों से कंकाल के अवशेष भी मिले हैं. यानी मामला पूरी तरह खारिज भी नहीं किया जा सकता.
सरकार ने क्या कहा?
वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने विधानसभा में कहा, जांच अभी बस शुरू हुई है. सिर्फ खुदाई हुई है, पूरी कहानी अभी बाकी है. और अगर शिकायतकर्ता के आरोप झूठे साबित होते हैं, तो उसके खिलाफ भी कानून सख्ती से कदम उठाएगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 23, 2025, 11:52 IST