Last Updated:October 06, 2025, 18:49 IST
Ajit Doval News: दिल्ली में एम.जे. अकबर की किताब ‘After Me Chaos’ के विमोचन पर NSA अजित डोभाल ने बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “मानव जीवन में तर्क से परे एक X फैक्टर होता है जो इतिहास की दिशा तय करता है.”

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को आयोजित एक किताब विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने ऐसा बयान दिया जिसने वहां मौजूद लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर की नई किताब ‘After Me Chaos: Astrology in the Mughal Empire’ के विमोचन कार्यक्रम में डोभाल ने कहा कि “मानव जीवन में एक ऐसा ‘X फैक्टर’ होता है, जो तर्क, लॉजिक या तथ्यों से परे जाकर हमारे भाग्य और इतिहास की दिशा तय करता है.”
कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद थे. डोभाल ने कहा कि किताब यह समझने का प्रयास करती है कि मुगल काल में ज्योतिष और खगोल शास्त्र केवल विश्वास नहीं बल्कि सत्ता और निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा थे. उन्होंने कहा, “यह किताब बताती है कि किस तरह उस दौर के शासक अपने असुरक्षा बोध को दूर करने के लिए तारों और ग्रहों में उत्तर खोजते थे.”
#WATCH | At the launch of the book ‘After Me, Chaos
Astrology in the Mughal Empire’ by Former MoS MEA, MJ Akbar, NSA Ajit Doval says, “This book basically gives you an insight about how, during the Mughal times, they determined things…” pic.twitter.com/xC9d4T1lGL
‘X फैक्टर’- जो इंसान के जीवन को दिशा देता है
अजित डोभाल ने कहा कि इस किताब में जीवन के उस अज्ञात तत्व को समझाने की कोशिश की गई है, जो किसी व्यक्ति के भाग्य को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा, “मानव जीवन में कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें न तर्क से समझाया जा सकता है, न विज्ञान से. यही वो ‘X फैक्टर’ है जो किसी व्यक्ति या सभ्यता के इतिहास की दिशा बदल देता है.”
डोभाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि “अगर सम्राट अकबर का जन्म कुछ घंटे पहले या बाद में हुआ होता, तो शायद उसकी किस्मत कुछ और होती.” उन्होंने कहा कि यह किताब दिखाती है कि मुगल काल के कई बड़े फैसले ज्योतिषीय गणनाओं से प्रभावित थे.
मुगल सत्ता और ज्योतिष का रहस्य
डोभाल ने कहा कि मुगल काल के शासक चाहे वे अकबर हों या औरंगजेब सभी में यह मान्यता थी कि ग्रहों की चाल और समय के संकेत जीवन और शासन को प्रभावित करते हैं. उन्होंने किताब का जिक्र करते हुए कहा कि “औरंगजेब के एक ज्योतिषी, फाजिल खान ने भविष्यवाणी की थी कि उसके बाद मुगल साम्राज्य का पतन होगा और वही हुआ.”
NSA ने कहा कि “जो लोग असुरक्षित महसूस करते हैं, वे भविष्य को समझने की कोशिश करते हैं. यही असुरक्षा उन्हें ज्योतिष की ओर ले जाती है, ताकि वे जीवन में ‘सुधारात्मक उपाय’ ढूंढ सकें.”
‘After Me Chaos’ से मिली ऐतिहासिक सीख
अजित डोभाल ने कहा कि एम.जे. अकबर की यह किताब हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि इंसान किस हद तक अपने भविष्य को समझने और नियंत्रित करने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा, “यह केवल इतिहास नहीं, बल्कि यह समझने का प्रयास है कि सत्ता, भय और भाग्य का खेल कैसे चलता है.”
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 06, 2025, 18:49 IST