टाटा ने तोड़ दिया 40 साल का रिकॉर्ड! 6 लाख की एसयूवी के दीवाने हो गए लोग

1 day ago

Top Selling Car in 2024 : भारतीय सड़कों पर बीते चार दशक से मारुति सुजुकी की कारों का राज रहा है. लेकिन, साल 2024 में पहली बार ऐसा कुछ हुआ कि मारुति के सिर से यह ताज छिन गया. टाटा ने बाजार में जबरदस्‍त कमबैक किया और आखिरकार मारुति से बादशाहत भी छीन ली.

News18 हिंदीLast Updated :January 6, 2025, 12:59 ISTEditor pictureWritten by
  Pramod Kumar Tiwari

01

CANVA

कंपनियों की ओर से हाल में जारी किए आंकड़ों से साफ पता चलता है कि पिछले 40 साल में पहली बार मारुति की कारों को पीछे छोड़कर टाटा ने अपनी बादशाहत साबित की है. साल 2024 में टाटा की सस्‍ती एसचूवी कार पंच ने मारुति की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कारों वैगनआर, ब्रेजा और अर्टिगा को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर पहुंच गई है.

02

TWITTER X

आंकड़े बताते हैं कि टाटा की पंच (Tata Punch) साल 2024 की टॉप सेलिंग कार बन गई है. इस सब-एसयूवी कार की पिछले साल 2,02,030 यूनिट बिकी. इसमें 47 फीसदी हिस्‍सेदारी सिर्फ पंच ईवी और सीएनजी वैरिएंट की थी. 1.2 लीटर इंजन वाली यह एसयूवी 4 वैरिएंट में आती है. यह कार आपको एसयूवी की फीलिंग कराती है, लेकिन इसके लिए कीमत बहुत कम वसूल करती है.

03

NEWS18

2024 की टॉप सेलिंग कार में मारुति सुजुकी की वैगनआर दूसरे पायदान पर रही है. पिछले साल इसकी 1,90,855 यूनिट बिकी. यह हैचबैक कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में आती है. यह सस्‍ती कार जितनी ज्‍यादा फैमिली को पसंद है, उससे ज्‍यादा टैक्‍स ऑपरेटर की पसंदीदा है. ओला हो या उबर हर एग्रीगेटर में यह कार सबसे ज्‍यादा फिट होती है.

04

NEWS18

2024 की टॉप सेलिंग कार में तीसरे नंबर आती है मारुति सुजुकी की अर्टिगा. यह एमपीवी कार कम कीमत में 7 सीटर कार की पूरी फील कराती है. मारुति ने पिछले साल इसकी 1,90,091 यूनिट बेची है. यह कार पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्‍टम से भी लैस है. इसके अलावा पेट्रोल-सीएनजी के बाई-फ्यूल वैरिएंट में भी आती है. यह कार फैमिली पसंद के साथ टैक्‍स में चलाने वालों को भी बहुत भाती है.

05

NEWS18

टॉप सेलिंग कार की बात करें तो मारुति सुजुकी की ही ब्रेजा ने भी अगला पायदान पकड़ रखा है. यह कार टाटा की नेक्‍सॉन और ह्यूंडई की वेन्‍यू के बीच अपना वर्चस्‍व बनाए रखने में कामयाब रही है. मारुति ने बीते साल इसकी 1,88,160 यूनिट बेची है. ब्रेजा सिर्फ पेट्र्रोल इंजन में आती है, जबकि पेट्रोल-सीएनजी का बाई-फ्यूल इंजन और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ भी आती है.

06

NEWS18

टॉप-5 बेस्‍ट सेलिंग कार में पांचवें पायदान पर आती है ह्ंयूडई की प्रॉपर एसयूवी क्रेटा. बीते साल इसकी 1,86,619 यूनिट बिकी थी. इस कार की बेहतरीन इंटीरियर डिजाइन और स्‍पेस की वजह से यह काफी पसंद की जा रही है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में आती है. इसके अलावा टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन के साथ भी यह कार आती है.

07

NEWS18

अगर दुनिया में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार ब्रांड की बात करें तो नंबर एक पायदान पर टोयोटा है. इस कंपनी ने साल 2024 में दुनियाभर में 83.3 लाख कारें बेची हैं. यह दुनियाभर में बेची गई कुल कारों का 10.8 फीसदी हिस्‍सा है. जापान की इस कार कंपनी ने पिछले कई साल से दुनियाभर में अपनी बादशाहत कायम कर रखी है.

Read Full Article at Source