Dinner With Trump Fees: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं, जिसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से मेहमान आए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ की अब तक की परंपरा के इतर ट्रंप इसे ग्लोबल पॉलिटिकल इवेंट बना रहे हैं. उनकी डिनर पॉलीटिक्स भी इस दौरान खासी चर्चा में हैं. दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ दुनिया के कई अरबपति प्राइवेट डिनर करने जा रहे हैं. इसके लिए ये लोग भारी भरकम रकम खर्च कर रहे हैं. वहीं ट्रंप के साथ डिनर को फंडरेजिंग डिनर का नाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें: विरोधी गुस्से में, समर्थक निराश! वॉशिंगटन डीसी में ट्रंप के शपथ ग्रहण पर बन रहे कई रिकॉर्ड
करोड़ों में है एक टिकट की कीमत
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पैसा जुटाने के लिए आयोजित इस डिनर कार्यक्रम के लिए 5 तरह के टिकट पैकेज बनाएंगे. जिनकी कीमतें 50 हजार डॉलर्स से लेकर 1 मिलियन डॉलर्स तक है. 1 मिलियन डॉलर से मतलब करीब 9 करोड़ रुपये है. वहीं, बड़े डोनर्स को राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति-से निजी इवेंट्स में मुलाकात के लिए दोगुना भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ की तरह हज में भी लगी थी भीषण आग, 217 की मौत, फिर सऊदी ने किया ऐसा इंतजाम, जानकर रह जाएंगे दंग
कैंडलाइट डिनर के 6 टिकट
इन पैकेज में सबसे बड़ा पैकेज 9 करोड़ रुपए (1 मिलियन डॉलर) वाला है. इसमें डोनर्स को उपराष्ट्रपति-निर्वाचित वेंस के साथ डिनर के लिए 2 टिकट और ट्रंप के साथ "कैंडललाइट डिनर" के लिए 6 टिकट मिलेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, बहुत से लोगों ने इस सबसे बड़ी रकम वाले पैकेज के लिए भुगतान कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...
ट्रंप जुटाएंगे सबसे ज्यादा पैसे
अब तक इस डिनर के जरिए 1700 करोड़ रुपए इकट्ठे भी हो गए हैं और अंदाजा है कि ये रकम 2 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी. इसके साथ ये भी एक नया रिकॉर्ड बनेगा. क्योंकि इससे पहले 2017 में ट्रंप के साथ डिनर में 106 मिलियन डॉलर की रकम जुटाई गई थी. वहीं बाइडेन के साथ डिनर में 135 मिलियन डॉलर की रकम जुटाई गई थी. वहीं इस बार यह 267 मिलियन डॉलर (2 हजार करोड़ रुपए) तक पहुंच जाएगी.
खुशी-खुशी मोटी रकम देने तैयार
भले ही ट्रंप के साथ डिनर करने के लिए इतनी मोटी रकम अदा करनी पड़ रही है लेकिन दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति ट्रंप से बातचीत करने में बेहद दिलचस्पी दिखा रहे हैं. साथ ही बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं.
बता दें कि राष्ट्रपति के साथ डिनर के जरिए इकट्ठा हो रहे इस फंड के नियमों की निगरानी फेडरल इलेक्शन कमिशन (FEC) द्वारा की जाती है. इस पैसे के उपयोग को लेकर विवाद भी होते रहे हैं. अभी अटकलें हैं कि ट्रंप इन पैसों का इस्तेमाल अपने राष्ट्रपति पुस्तकालय के वित्तपोषण के लिए कर सकते हैं.