ट्रंप ने निकाल दिया ऐसा सर्कुलर, सरकारी नौकरीवालों में बढ़ गया खौफ, क्यों?

1 month ago

US Lay off : अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मचारियों की छंटनी पर जोर दे रहे हैं. बार-बार जुबानी रिमाइंडक के बाद अब उन्होंने दूसरी बार एक सर्कुलर निकालकर अपने इरादे जता दिए हैं. दरअसल ट्रंप 'माइ वे आर द हाईवे' यानी मेरी बात सुनो या रास्ता नापो (बर्खास्तगी का सामना करो) की नीति पर काम कर रहे हैं. वो अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. इससे हजारों सरकारी नौकरी करने वाले खौफ में हैं.

नए सर्कुलर में क्या लिखा है? 

ट्रंप प्रशासन ने नए सर्कुलर में बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मचारियों की छंटनी पर जोर दिया है. वाशिंगटन के अफसरों ने हर विभाग में राष्ट्रपति और उनके बनाए नए DOGE डिपार्टमेंट के एजेंडे को लागू कराना शुरू कर दिया है. इस सर्कुलर की बात करें तो उसमें लिखा है कि अमेरिका में संघीय एजेंसियों को कर्मचारियों के पदों को समाप्त करने के लिए योजनाएं विकसित करनी होंगी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा भेजे गए एक परिपत्र में यह कहा गया है.

राष्ट्रपति की कवायद पर जोर

इस सर्कुलर में सरकारी कार्यबल को कम करने की राष्ट्रपति की कवायद पर जोर दिया गया है. हजारों परिवीक्षाधीन कर्मचारियों को पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया है और अब प्रशासन सिविल सेवा वाले अधिकारियों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है. सर्कुलर के अनुसार एजेंसियों को 13 मार्च तक अपनी योजनाएं प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. इससे न केवल कर्मचारियों की छंटनी होगी बल्कि कई पद पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे. इसका परिणाम सरकारी कामकाज के तरीके में व्यापक बदलाव हो सकता है.

दरअसल टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप सरकार में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) की अगुवाई कर रहे हैं. यह विभाग ब्यूरोक्रेसी को क्लीन करने का काम करता है. लेकिन यह क्लीनिंग प्रोसेस किस तरह का होगा और कहां-कहां होगा? इसे लेकर अनिश्चितता के बादल अब लगभग छट चुके हैं. (इनपुट: भाषा)

Read Full Article at Source