Last Updated:January 22, 2025, 13:06 IST
Train Viral Video: ट्रेन में युवक द्वारा गांजा पीने और यात्रियों को असुविधा पहुंचाने का वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि RPF ने युवक को थप्पड़ मारकर सजा दी. घटना की पुष्टि नहीं हुई, र...और पढ़ें
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि RPF ने युवक को थप्पड़ मारकर सजा दी. (फोटो X/Ghar ke kalesh)
हाइलाइट्स
युवक ने ट्रेन में गांजा पीकर असुविधा फैलाई.RPF ने युवक को थप्पड़ मारकर सजा दी,रेलवे ने घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया.Train Viral Video: ट्रेन में अक्सर कोई ना कोई घटना घटती रहती है. ट्रेन का कोई ना कोई वीडियो अक्सर वायरल होते रहता है. इस बीच ट्रेन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. एक युवक के ट्रेन यात्रा के दौरान ‘गांजा’ पीने और अन्य यात्रियों को असुविधा पहुंचाने की रिपोर्ट आई है. इस घटना का एक वीडियो ‘घर के कलेश’ द्वारा X पर शेयर किया गया है.
वायरल वीडियो में यात्रियों को रेलवे पुलिस (RPF) से शिकायत करते हुए दिखाया गया है. यात्रियों ने पुलिस को बताया कि युवक लगातार अपनी सीट पर गांजा पी रहा था और कोच में जहरीला धुआं फैला रहा था. मौखिक शिकायत को ध्यान में रखते हुए, RPF अधिकारी ने तुरंत उसे थप्पड़ मारकर सजा दी. यात्रियों और पुलिस ने युवक की इस हरकत की निंदा की.
युवक ने ट्रेन में ‘गांजा’ पीया, असुविधा फैलाई
वीडियो में एक यात्री ने RPF अधिकारी को बताया कि व्यक्ति ने ट्रेन की सीट पर गांजा पीया और कोच में यात्रा कर रहे अन्य लोगों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं को असुविधा पहुंचाई. उन्होंने बताया कि उन्होंने उस व्यक्ति से धूम्रपान बंद करने या ट्रेन से उतरने के बाद पीने के लिए कहा, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी. उन्होंने पुलिस को सहायता के लिए बुलाया. एक यात्री ने कहा, “सर, हमने उसे कई बार कहा कि यहां धूम्रपान न करे. हमने उसे कहा कि ट्रेन से उतरने के बाद पीना, लेकिन वह पूरी यात्रा के दौरान पी रहा है.” .
यात्रियों ने रेलवे पुलिस को सतर्क किया
यात्री ने बताया कि कैसे उसने कोच में गांजा पीकर अन्य यात्रियों को असुविधा पहुंचाई और जहरीला धुआं फैलाया. वीडियो में एक यात्री में रेलवे पुलिस को अपनी परेशानी बताते हुए कहा, “एकदम नशे में था ये. हम कह रहे हैं धुआं आ रहा है लेकिन इसको कुछ नहीं फर्क पड़ा.”
RPF ने की कार्रवाई
RPF अधिकारी ने घटना को संज्ञान में लिया और युवक को थप्पड़ मारा. वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी ने धूम्रपान करने वाले के बाल खींचे और उसे थप्पड़ मारा. हालांकि, जब अधिकारी ने उससे ट्रेन में गांजा पीने के बारे में पूछा, तो उसने आरोप से इनकार किया और कहा, “नहीं पिया. नहीं पिया, सर.” घटना कहां की है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.. रेलवे ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. कोई मामला या गिरफ्तारी की रिपोर्ट नहीं है.
First Published :
January 22, 2025, 13:06 IST